नगर में बनाए गए बेस्ट सुविधाघर, अभियान चलाकर तालाबों की कराई सफाई
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को लेकर तैयारी, जगह-जगह कराई गई वॉल पेटिंग
नगर में बनाए गए बेस्ट सुविधाघर, अभियान चलाकर तालाबों की कराई सफाई
धनपुरी. नगर पालिका धनपुरी द्वारा फरवरी से 10 फरवरी तक नगर में सार्वजनिक सुविधाघर एवं एवं युरिनल में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसके तहत सार्वजनिक सुविधाघरों में रंगरोगन का कार्य कराया गया एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के वॉल पेन्टिंग एवं दीवार लेखन का कार्य भी कराया गया। साथ ही वार्ड क्र. 1 सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बुढ़ार, धनपुरी में बेस्ट सुविधाघर एवं वार्ड क्र.1 एसबीआई बैंक के सामने बेस्ट सुविधाघरों में बिजली फिटिंग, पानी टंकी की सफाई एवं दीवारो का मरम्मत कार्य के साथ-साथ हैण्ड ड्रायर का सुधार कार्य कराया गया। इसके साथ ही खेरमाता तालाब, गिदुरहाई तालाब एवं ज्वालामुखी तालाब की विषेश सफाई का कार्य कराया गया साथ ही ओडीएफ प्लस प्लस के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया। जिसमें सर्विस लेवल बेंच मार्क और ओडीएफ प्लस प्लस के मापदण्ड अनुसार सार्वजनिक स्थानो पर थूकने पर 100 रुपए, खुले में मूत्र/शौच करने पर 100 रुपए, रासायनिक अपशिष्ठ, द्रव्य
फेकने पर 200 रुपए, फीकल स्लज खुले या नाली में बहाने पर 500 रुपए, प्रति तीन वर्ष में सेप्टिक टैंक खाली न कराने की दशा में 1000 रुपए तक जुर्माना लगाए जाने के प्रावधान के विषय में जानकारी प्रदान की गई। निकाय द्वारा सेप्टिक टंैक से फीकल स्लज खाली करने मडपम्प की व्यवस्था है। सेप्टिक टैंक का ओव्हर फ्लो नगर पालिका की नाली से जोडऩा पूर्णत: प्रतिबंधित है। ओव्हर फ्लो के लिए सोकपिट बनाना अनिवार्य है। सेप्टिक टैंक खाली कराने के लिए आवेदन पत्र व राशि आनलाईन या आफलाईन जमा कर
सकतें है। इस अवसर पर वार्ड क्र.11 मे स्व सहायता समूहो की गोष्ठि भी की गई। जिसमें
उन्हे गीला सूखा कचड़ा अलग-अलग करने और घर पर ही खाद बनाने की समझाइश दी
गयी और स्व सहायता समूह के सदस्यो को घर-घर जाकर स्वच्छता के प्रति प्रचार-प्रसार
करने प्रेरित किया गया। नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया एवं उन्हे घर
से निकलने वाले कचड़े को नगर पालिका की कचड़ा गाड़ी में ही देने के लिये कहा गया।
Hindi News / Shahdol / नगर में बनाए गए बेस्ट सुविधाघर, अभियान चलाकर तालाबों की कराई सफाई