scriptतीन दिन में ऋण पुस्तिका बांटकर दिखानी होगी पावती, पेडेंसी खत्म करने 30 जून तक अल्टीमेटम | In three days loan book will be distributed and disclosed | Patrika News
शाहडोल

तीन दिन में ऋण पुस्तिका बांटकर दिखानी होगी पावती, पेडेंसी खत्म करने 30 जून तक अल्टीमेटम

अधिकारियों की कमिश्नर ने ली बैठक, दो टूक निराकरण खुद करें नहीं तो होगी कार्रवाई

शाहडोलJun 09, 2019 / 06:40 pm

amaresh singh

In three days loan book will be distributed and disclosed

तीन दिन में ऋण पुस्तिका बांटकर दिखानी होगी पावती, पेडेंसी खत्म करने 30 जून तक अल्टीमेटम

शहडोल। कमिश्नर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर पेडिंग मामलों की समीक्षा की। कई पेडिंग मामलों में कमिश्नर ने दो टूक कहा, अधिकारी खुद जल्द से जल्द निराकरण कराएं अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कमिश्नर आरबी प्रजापति ने समीक्षा करते हुए कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अनुभाग वार राजस्व प्रकरणो की समीक्षा करें। हर हाल में 30 जून तक पेडिंग राजस्व के मामलों का निराकरण हो जाना चाहिए। कमिश्नर ने कहा है कि राजिस्टार के यहां से राजिस्ट्री की सूची लेकर उनका नामांतरण कराएं। किसानों के भूमि संबंधित प्रकरणो का निकराकरण मुहिम चलाकर किया जाए। उन्होने कहा कि अफसर गांव गांव घूमकर देखें कि पानी की समस्या न हो। राजस्व के प्रकरणों में नोटिस जारी करने, तामिली, पुराने प्रकरणो की समीक्षा कर न्यायालय में पेश करना, मुख्यालय में रहकर सीमंाकन एवं बंटबारो के कार्यो में 20 जून तक निराकरण कर शून्य करने, दांण्डि़क, लोकसेवा गारंटी, सीएम हेल्पलाईन, प्राकृतिक आपदा, पेंशन प्रकरण, ऑडिट कंडिका, भूमि आंवटन, भू-भाटक, भू-अर्जन सहित कई मामलों में शून्यता लाने के निर्देश दिए।

इन राशि वालों को दोस्तों से मिलेगी मदद, व्यापार में साझेदारी से लाभ होगा

वसूली में पीछे सोहागपुर और बुढ़ार तहसील
बैठक में सोहागपुर व बुढ़ार तहसील की राजस्व वसूली संतोष जनक नही पाए जाने पर नाराजगी जताई और संबंधित तहसीलदारों को राजस्व वसूली पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि ऋण पुस्तिकाओं के वितरण के पावती 3 तीन में प्रस्तुत करें। बैठक में विद्युत व्यवस्था के समाधान और बिजली कटौती पर आम लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुनने के निर्देश कमिश्नर ने दिए।

मंत्री-विधायकों का घेराव करेंगे शिक्षक

डटे आरआई और पटवारियों का होगा स्थानांतरण
बैठक में एक ही स्थान पर वर्षो से पदस्थ राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों को स्थानंातरित करने और राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हर हाल में मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कमिश्नर अमर सिंह बघेल, कलेक्टर ललित दाहिमा, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, उपायुक्त दिलीप पाण्डेय, एसडीएम सुरेश अग्रवाल, जैतपुर केके पाण्डेय, ब्यौहारी पीके पाण्डेय, जयसिंहनगर सतीष राय, डिप्टी कलेक्टर धमेन्द्र मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

ट्रेन से 40 फीट नीचे गिरी युवती की मौत, मोबाइल पर बातचीत के दौरान हुआ हादसा


तालाबों से हटाएं अतिक्रमण, हैण्डपंप का मांगा पंचनामा
गॉव के नोडल अधिकारियों को हैंडपंपो की स्थिति का पंचनामा तैयार कर संबंधित एसडीएम को सौपने औरन्यायालयों के निरीक्षण कर मॉडल प्रोफार्मा बनाकर सभी जानकारियो का रिकार्ड रखने के निर्देश कमिश्नर ने दिए हैं। उन्होने कहा कि शासकीय तालाबो के अतिक्रमण हटाया जाए और अवैध खनन के मामलों में टीम बनाकर कार्रवाई की जाए।

पिता तीन माह से पुत्री के साथ कर रहा था ज्यादती, पुत्री की शिकायत के बाद गिरफ्तार

Hindi News / Shahdol / तीन दिन में ऋण पुस्तिका बांटकर दिखानी होगी पावती, पेडेंसी खत्म करने 30 जून तक अल्टीमेटम

ट्रेंडिंग वीडियो