scriptजिले में पहली बार समर्थन मूल्य पर होगी सोयाबीन की खरीदी, अब तक 108 किसानों ने कराया पंजीयन | Patrika News
शाहडोल

जिले में पहली बार समर्थन मूल्य पर होगी सोयाबीन की खरीदी, अब तक 108 किसानों ने कराया पंजीयन

इस वर्ष किसानों ने बढ़ाया सोयाबीन का रकवा, 11.11 हजार हेक्टेयर में की खेती

शाहडोलOct 04, 2024 / 11:58 am

Kamlesh Rajak

इस वर्ष किसानों ने बढ़ाया सोयाबीन का रकवा, 11.11 हजार हेक्टेयर में की खेती
शहडोल. जिले में सोयाबीन की खेती करने वाले किसानों की फसल अब सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। लंबे समय से सोयाबीन की सही कीमत न मिलने से किसान परेशान थे। कई बार आंदोलन कर सोयाबीन को समर्थन मूल्य पर खरीदी करने की मांग भी की थी। अब किसानों को राहत देते हुए उनके मेहनत की सही कीमत देने के लिए जिले में पहली बार किसानों का पंजीयन कराया जा रहा है। पंजीयन के लिए जिले में 5 केन्द्र बनाए गए हैं जहां 25 सितम्बर से पंजीयन कार्य शुरू किया गया है। अबतक 108 किसानों ने पंजीयन कराया है,जिसमें सबसे अधिक सामतपुर के किसान शामिल है। जिनसे सरकार इस बार 4892 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सोयाबीन की खरीदी करेगी।
20 अक्टूबर तक होगा किसानों का पंजीयन
समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी के लिए 25 सितम्बर से पंजीयन का कार्य शुरू किया गया है। इसके लिए सेवा सहकारी समिति सोहागपुर, सेवा सहकारी समिति सिंहपुर, सेवा सहकारी समिति मझगंवा, सेवा सहकारी समिति सामतपुर व सहकारी समिति जमुई में किसानों का पंजीयन किया जा रहा है, जो 20 अक्टूबर तक किया जाएगा।
गत वर्ष की तुलना में बढ़ा खेती का रकवा
जिले में सोयाबीन की खेती सिंहपुर, अमरहा, भमरहा, मगझंगवा के आसपास के क्षेत्र में अधिक की जाती है। गतवर्ष 9.44 हजार हेक्टेयर में सोयाबीन की खेती किसानों ने की थी, जिसे बढ़ाकर इस वर्ष 11.11 हजार हेक्टेयर में की गई है। यानी गतवर्ष की तुलना में करीब 1.70 हजार हेक्टेयर में अधिक बोनी की गई है, जबकि विभाग ने सोयाबीन की खेती का लक्ष्य 10 हजार हेक्टयर का रखा था।
सोयाबीन में बोनस दिए जाने की मांग
किसानों ने सोयाबीन की खरीदी पर बोनस दिए जाने की मांग भी की है। किसान संघ के जिला अध्यक्ष प्रिंस सिंह बघेल व उपाध्यक्ष भानू प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि बाजार में अभी भी सोयाबीन 4 हजार से 4200 रुपए क्विंटल बिक रहा है। सरकर समर्थन मूल्य के साथ 1108 रुपए बोनस के रूप में दे, जिससे किसानों को उनकी मेहनत की सही कीमत मिल सके।
जिले में पंजीयन की स्थिति
पंजीयन केन्द्र किसान रकवा
सोहागपुर 4 5.74 हे.
सिंहपुर 13 17.29 हे.
मझगंवा 3 4.69 हे.
सामतपुर 80 104.92 हे.
जमुई 8 33.79 हे.
कुल 108 166.43 हे.
इनका कहना
जिले में पहली बार समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी किसानों से की जाएगी। इसके लिए पांच पंजीयन केन्द्र बनाए गए हैं, जहां 20 अक्टूबर तक पंजीयन कार्य किया जाएगा।
विपिन पटेल, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी

Hindi News / Shahdol / जिले में पहली बार समर्थन मूल्य पर होगी सोयाबीन की खरीदी, अब तक 108 किसानों ने कराया पंजीयन

ट्रेंडिंग वीडियो