दरअसल बुढ़ार में राधाकृष्ण मंदिर की जमीन को लेकर प्रशासन का दावा है कि वह नजूल की जमीन पर बना हुआ है। जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मंदिर पर बुलडोजर चला दिया। मंदिर पर प्रशासन की कार्रवाई के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने तंज कसा और कहा कि अब हिंदू संगठन कहां है।
यह भी पढ़ेंः दो दिन में कई गांव में बन गए सैंकड़ो लोग गरीब, बीपीएल में नाम हुए दर
मंदिर पर कार्रवाई के बाद रविवार को राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर पूछा है कि शहडोल जिले के बुढ़ार में वर्षों पुराना राधाकृष्ण जी का मंदिर प्रशासन ने गिरा दिया। दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा है कि मंदिर यदि सरकारी जमीन पर था तो तोड़ने के बजाए अधिग्रहित क्यों नहीं किया गया? दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि यदि मंदिर पट्टे की जमीन पर था तो इस जमीन का निराकरण न्यायालय में हो सकता था। इसके बाद उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बिना सवाल किया कि अब हिंदू संगठन कहां है?
बताया जा रहा है कि बुढ़ार थाना के नजदीक बुढ़ार-धनपुरी मार्ग पर सांठगांठ कर एक बदमाश ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा था। रसूख के दम पर आरोपी ने भूमि पर दुकान और मंदिर भी बनवा दी थी। जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए लगभग 25 डिसमिल भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई है। दरअसल रमेश सिंह उर्फ दादू व शंकर सिंह ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा था। पुलिस व प्रशासन ने यहां पर 25 डिसमिल शासकीय भूमि पर कार्यवाही करते हुए शासकीय भूमि पर बनी दुकानों पर बुल्डोजर चलवा कर अतिक्रमणमुक्त कराया है। बताया गया कि मंदिर की आड़ में अतिक्रमण करते हुए तीन पक्की दुकानें भी बनवा ली थी। जिसके खिलाफ कार्रवाई के लिए लंबे समय से फाइल चल रही थी।