शहडोल के बुढार थाना इलाके में रहने वाली 22 साल की कंचन (बदला हुआ नाम) बुढ़ार के रूंगटा रोड निवासी दानिश से प्रेम करती थी। बताया गया है कि दानिश ने कई बार कंचन से प्यार में शादी करने का वादा किया था। लेकिन वो शादी की बात को बीते कई दिनों से टाल रहा था। 13 मार्च को कंचन शादी करने की बात को ठानकर दानिश से मिलने के लिए पहुंची। कंचन अपने साथ सिंदूर और जहर लेकर गई थी। दानिश से उसने कहा कि उसकी मांग में सिंदूर भरकर उससे शादी करे वरना वो जहर खा लेगी। दानिश ने शादी करने से मना कर दिया तो कंचन ने साथ में लाया सल्फास खा लिया।
सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता ने आचार संहिता के बीच की फायरिंग, मचा हंगामा
प्रेमी दानिश प्रेमिका कंचन (बदला हुआ नाम) को अपनी आंखों के सामने तड़प तड़प कर मरता देखता रहा और फिर भागकर अपने एक दोस्त के घर जाकर छिप गया। इधर कंचन को बेसुध पड़ा देख लोगों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी प्रेमी दानिश को उसके दोस्त के घर से गिरफ्तार कर लिया है।
देखें वीडियो- माइनिंग टीम पर हमले का live video