scriptशहडोल में 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव, राजा विराट की नगरी में बड़ा निवेश | 7th Regional Industry Conclave in shahdol mp bada nivesh 2025 | Patrika News
शाहडोल

शहडोल में 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव, राजा विराट की नगरी में बड़ा निवेश

7th Regional Industry Conclave Shahdol: मोहन सरकार करेगी 28 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पणस, भूमिपूजन, 2600 रोजगार होंगे सृजित, हर तरफ से आएंगी खुशियां… जानिए कैसे बदलने वाली है तस्वीर…

शाहडोलJan 16, 2025 / 09:59 am

Sanjana Kumar

7th Regional Industry Conclave
7th Regional Industry Conclave Shahdol: मध्य प्रदेश की सातवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव गुरुवार को राजा विराट की नगरी शहडोल में होगी। यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में चार हजार से ज्यादा प्रतिभागी और दो हजार से ज्यादा उद्योगपति शामिल होंगे। लगभग 40 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव की उम्मीद है। सीएम डॉ. मोहन यादव 28 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
इन इकाइयों में 570 करोड़ का निवेश और 2600 रोजगार का सृजन होगा। टोरेंट पॉवर की ओर से 1600 मेगावाट थर्मल पॉवर प्लांट के लिए 18 हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव दिया गया है। कॉन्क्लेव में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और एमएसएमई मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप भी मौजूद रहेंगे।

शहडोल क्यों है खास

शहडोल को राजा विराट की नगरी कहा जाता है। अज्ञातवास के समय पांडव आए थे। यहां शानदार नकाशी वाला विराट मंदिर नाम से भगवान शिव का मंदिर है।

पांच सेक्टर पर फोकस

कोयला, पानी, वन संपदा का भंडार। उद्यमियों की रुचि पावर प्रोजेक्ट, कोल माइंस, वन उद्योग, फूड प्रोसेसिंग यूनिट और गैस आधारित उद्योगों में।

तीन बड़े पर्यटन स्थल

उमरिया: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व।

शहडोल: सरसी आईलैंड।

अनूपपुर: अमरकंटक।

उद्योगों के लिए भूमि

जिला – हेक्टेयर

शहडोल – 2074.578

अनूपपुर – 2061.823

Hindi News / Shahdol / शहडोल में 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव, राजा विराट की नगरी में बड़ा निवेश

ट्रेंडिंग वीडियो