इन इकाइयों में 570 करोड़ का निवेश और 2600 रोजगार का सृजन होगा। टोरेंट पॉवर की ओर से 1600 मेगावाट थर्मल पॉवर प्लांट के लिए 18 हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव दिया गया है। कॉन्क्लेव में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और एमएसएमई मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप भी मौजूद रहेंगे।
शहडोल क्यों है खास
शहडोल को राजा विराट की नगरी कहा जाता है। अज्ञातवास के समय पांडव आए थे। यहां शानदार नकाशी वाला विराट मंदिर नाम से भगवान शिव का मंदिर है। पांच सेक्टर पर फोकस
कोयला, पानी, वन संपदा का भंडार। उद्यमियों की रुचि पावर प्रोजेक्ट, कोल माइंस, वन उद्योग, फूड प्रोसेसिंग यूनिट और गैस आधारित उद्योगों में।
तीन बड़े पर्यटन स्थल
उमरिया: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व। शहडोल: सरसी आईलैंड। अनूपपुर: अमरकंटक। उद्योगों के लिए भूमि
जिला – हेक्टेयर शहडोल – 2074.578 अनूपपुर – 2061.823