आपको बता दें कि पेंच टाइगर रिजर्व के खबासा बफर जोन में शनिवार की सुबह सफारी करने आए पर्यटकों के वाहनों के सामने अचानक जुगनी नामक बाघिन अपने 4 शावकों के साथ रेज की सड़ पर आ गई। कुछ देर यहां सक्रीय रहने के बाद बाघिन पर्यटकों के वाहनों के बिल्कुल नजदीक से गुजर चली गई। जंगल सफारी पर आए पर्यटकों ने जब बाघिन और शावकों को एक साथ देखा तो वो सभी रोमांचित हो गए।
यह भी पढ़ें- भस्मासुर से बचने के लिए महादेव ने यहां ली थी शरण, रोचक है इतिहास, यहां त्रिशूल चढ़ाने का है खास महत्व
ऐसा कहा जाता है कि बाघिन उस समय घातक साबित हो सकती है, जब वो अपने शावकों के साथ हो। इसी के चलते जब जुगनी बाघिन और उसके 4 शावकों के साथ पर्यटकों के सामने आई तो उनकी सांसे भी थम गईं। हालांकि चिंता की कोई बात इसलिए नहीं थी क्योंकि सभी पर्यटक अपने अपने वाहनों में थे। हालांकि सैलानियों ने न सिर्फ इस नजारे को इंजाय किया, बल्कि इसके वीडियोज अपने मोबाइल कैमरों से कैद भी कर लिए। अब यही वीडियोज सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगे हैं।