scriptऐसे मनाएंगे अग्रसेन महाराज की जयंती… | This is how Agrasen Maharaj's birth anniversary will be celebrated ... | Patrika News
सिवनी

ऐसे मनाएंगे अग्रसेन महाराज की जयंती…

वाहन रैली, हवन-पूजन, पुरस्कार वितरण

सिवनीSep 28, 2019 / 07:53 pm

sunil vanderwar

ऐसे मनाएंगे अग्रसेन महाराज की जयंती...

ऐसे मनाएंगे अग्रसेन महाराज की जयंती…

सिवनी. अग्रकुल प्रवर्तक महाराज अग्रसेन की जयंती रविवार को अग्रवाल समाज द्वारा मनाई जाएगी। सुबह 9 बजे से छिंदवाड़ा रोड़ गंगानगर से वाहन रैली निकाली जाएगी। वाहन रैली छिंदवाड़ा चौक, महावीर मढिय़ा, नगर पालिका चौक सहित प्रमुख मार्गो से होते हुए वाहन रैली अतिथियों को साथ लेकर कार्यक्रम स्थल लूघरवाड़ा स्थित अग्रोहा धाम पहुंचेगी।
मंचीय कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय व उद्बोधन होगा। कार्यक्रम में नागपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी व कान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के अध्यक्ष गोपालदास प्रहलादराय अग्रवाल, नागपुर के स्टील्स कारोबारी विष्णुप्रसाद पचेरीवाले, नागपुर की समाजसेवी शारदा सुरेशचंद अग्रवाल व छपारा के व्यवसायी व समाजसेवी गेंदलाल अग्रवाल कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
प्रवक्ता संजय अग्रवाल ने बताया कि सुबह 11 बजे अग्रोहा धाम में महाराज अग्रसेन का पूजन व हवन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मंचीय कार्यक्रम से पहले अतिथि व सामाजिक बंधु हवन व आरती में हिस्सा लेंगे। दोपहर 1 बजे से आयोजित मुख्य समारोह में उद्बोधन के उपरांत विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी टीमों व प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज का गौरव बढ़ाने वाले मेद्यावी छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।
खास होगी शोभा यात्रा
मुख्य समारोह के बाद शाम 4 बजे अग्रवाल धर्मशाला दुर्गा चौक से अग्रसेन महाराज की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। पारिम्परिक परिधान में महिलाएं व पुरूष शोभा यात्रा में शामिल होंंगे। शोभा यात्रा में नागपुर से 51 लोगों की ढोल-ताश पार्टी को विशेष तौर पर बुलाया गया हैं। समुधुर गीत व संगीत के साथ महाराज की शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस दुर्गा चौक में समाप्त होगी। इस दौरान जगह-जगह स्वल्पाहार शोभा यात्रा में शामिल सामाजिकजनों को प्रदान किया जाएगा।

Hindi News / Seoni / ऐसे मनाएंगे अग्रसेन महाराज की जयंती…

ट्रेंडिंग वीडियो