scriptहितग्राही ने बिजली कंपनी के कार्यालय में दिया 18 हजार और आधी रात को लग गया खंभा | The beneficiary gave 18 thousand in the office of the electricity comp | Patrika News
सिवनी

हितग्राही ने बिजली कंपनी के कार्यालय में दिया 18 हजार और आधी रात को लग गया खंभा

ईई की जांच में पैसे देने का मामला आया सामने, खंभा लगाने का आदेश किसने दिया नहीं चला पता

सिवनीMar 23, 2021 / 08:30 am

akhilesh thakur

हितग्राही ने बिजली कंपनी के कार्यालय में दिया 18 हजार और आधी रात को लग गया खंभा

हितग्राही ने बिजली कंपनी के कार्यालय में दिया 18 हजार और आधी रात को लग गया खंभा

सिवनी. खंभा लगाने और कनेक्शन देने के नाम पर हजारों लोगों को कार्यालय में दौड़ाने वाली बिजली कंपनी का एक नया कारनामा सामने आया है। इस कारनामे में बीते माह आधी रात को शहर के बाबूजी नगर में बिजली कंपनी का एक खंभा लग गया, लेकिन वहां खंभा किसने लगवाया इसका पता नहीं चल पाया है। इसका खुलासा बिजली कंपनी सिवनी संभाग के कार्यपालन यंत्री मोतीलाल साहू के कराए गए जांच के बाद सामने आया है। जांच में उक्त स्थान पर खंभा लगा हुआ मिला है। हितग्राही ने इसके लिए कार्यालय में 18 हजार रुपए देने की बात भी स्वीकार किया है। खंभा लगाने का आदेश किसने दिया है? यह पता नहीं चल पाया है।
शहर के बाबूजी नगर में बीते माह आधी रात को एक खंभा लग गया। दूसरे दिन इसकी जानकारी बिजली कंपनी के अधिकारियों तक पहुंची। २७ फरवरी को इसकी जांच कार्यपालन यंत्री साहू ने सहायक यंत्री, लिपिक व सहायक लाइनमैन की तीन सदस्यीय टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए। जांच करने गई टीम को वहां खंभा दिखा। खंभा जिस हितग्राही के घर के पास लगाया गया था। उसके पास टीम पहुंची तो उसने बताया कि वह बिजली कंपनी के कार्यालय में जाकर १८ हजार रुपए दिया। उसके द्वारा दिए गए रुपए की रशीद तो नहीं मिली है, लेकिन पैसे देने के बाद आधी रात को उसके यहां खंभा लग गया। बिजली कंपनी के इतनी तेजी से काम करने की जानकारी के बाद जांच करने गई टीम के सदस्यों के भी होश उड़ गए। जांच करने टीम जब हितग्राही के यहां से शहर स्थित कार्यालय पहुंची तो खंभा लगाने का आदेश किसने दिया। इसकी कोई जानकारी नहीं मिली। इस पर टीम ने जांच रिपोर्ट तैयार कर कार्यपालन यंत्री को सौंप दिया। कार्यपालन यंत्री ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सहायक यंत्री पल्लव स्वर्णकार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस मामले में सहायक यंत्री पर कार्रवाई किए जाने की भी बात कही है। देखना यह है कि पैसे लेकर बिना किसी के आदेश पर खंभा लगाने के मामले में बिजली कंपनी के आला अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं?

यह मामला मेरे संज्ञान में आया तो मैंने जांच बैठाई। जांच में खंभा किसके आदेश पर लगाया गया है। यह पता नहीं चल पाया है। इस मामले में शहर के सहायक यंत्री के खिलाफ नोटिस जारी किया है। शहर की पूरी जिम्मेदारी सहायक यंत्री की रहती है। ऐसे में उनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
– मोतीलाल साहू, कार्यपालन यंत्री सिवनी संभाग बिजली कंपनी।

बिजली कंपनी : वसूली लक्ष्य १४ आए केवल पांच करोड़, 1126का काट दिया कनेक्शन
– 25 लाख के 29 बकाएदारों का बैंक खाता बिजली कंपनी ने कराया सीज
सिवनी. बिजली कंपनी को बकाया राशि वसूलना आसान नहीं है। बैंक खाता सीज होने और कनेक्शन कटने के बाद भी लोग बकाया राशि जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं। धरातल पर गौर करें तो बिजली कंपनी के आला अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक इन दिनों राजस्व वसूली में व्यस्त है। सिवनी संभाग को इस माह वसूली लक्ष्य १४ करोड़ मिले हैं, लेकिन अब तक केवल पांच करोड़ की ही वसूली हो पाई है। ऐसे में बचे आठ दिवस में बिजली कंपनी शेष राशि की वसूली कैसे करेगी। यह उनके लिए बड़ी समस्या बन गई है।
सिवनी संभाग के कार्यपालन यंत्री मोतीलाल साहू ने बताया कि अब तक २५ लाख के २९ बकाएदारों के खिलाफ बैंक खाता सीज करने की कार्रवाई की गई है। इसमें केवलारी के दो, बंडोल के पांच, उगली के एक, बरघाट के तीन, गोपालगंज के छह, ग्रामीण सिवनी के चार व अन्य है। बताया कि इसके अलावा इस माह ६६ लाख रुपए के १२२६ बकाएदारों के खिलाफ कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई है। सोमवार को आठ लाख के १३६ बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए हैं। बताया कि बिल जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Hindi News / Seoni / हितग्राही ने बिजली कंपनी के कार्यालय में दिया 18 हजार और आधी रात को लग गया खंभा

ट्रेंडिंग वीडियो