scriptजंगल में ३ को चली गोली, रेंजर ने ६ को दी सूचना | Table 3 shot in the jungle, Ranger informed to 6 | Patrika News
सिवनी

जंगल में ३ को चली गोली, रेंजर ने ६ को दी सूचना

पुलिस ने अभी तक नहीं दर्ज किया एफआईआर

सिवनीApr 07, 2018 / 12:01 pm

mahendra baghel

सीसीटीवी फुटेज से हो रही शांतिभंग करने वालों की पहचान, आईजी बोले किसी को मत छोडऩा, ये मिलेगी सजा
सिवनी. दक्षिण वनमंडल, सिवनी परिक्षेत्र स्थित ऐरपा सर्किल के लामााज्योति तालाब के नजदीक जंगल में वनकर्मी और बदमाशों के बीच झूमाझपटी और फायरिंग के मामले में लखनवाड़ा पुलिस ने अभी तक प्रकरण दर्ज नहीं किया है। वन विभाग की माने तो यह मामला तीन मार्च का है। पुलिस को इस मामले में सूचना ६ मार्च को दी गई है। लेकिन पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं किया है।
वन विभाग के अनुसार तीन मार्च को एरपा बीट के कक्ष क्रमांक आरएस सात से धुंआ उठने की जानकारी के बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इसबीच वहां अज्ञात व्यक्ति टहलता दिखाई दिया तो एक कर्मचारी वहां पहुंचा तो उसने पास रखे बंदुक से दूसरी दिशा में जमीन पर फायरिंग कर दी। इसके बाद एक और वनकर्मचारी वहां पहुंच गया। बदमाश की ओर से भी तीन लोग आ गए। दोनों तरफ से झूमाझपटी हुई। बदमाशों के पास बंदुक के अलावा तलावार भी थे। आग बुझा रहे कर्मचारी जब तक मौके पर पहुंचते बदमाश भाग गए। इस मामले की शिकायत सिवनी रेंजर ने लखनवाड़ा पुलिस को शुक्रवार (६ मार्च) को दिया है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज नहीं किया है।
वन विभाग ने क्यों दी विलम्ब से सूचना
वन विभाग के कर्मचारी तीन मार्च की घटना बता रहे हैं। ६ को इसकी सूचना दिए हैं। मैंने मौका मुआयना किया है, वहां आग लगने और जिस तरह से वो लोग घटना होना बता रहे हैं। ऐसी कोई स्थिति नहीं दिखी। वन विभाग ने इसकी सूचना विलम्ब से क्यों दी। इसकी भी जांच की जाएगी।
– डीके डेहरयिा, टीआई लखनवाड़ा
पुलिस ने नहीं दर्ज किया एफआईआर
रेंजर थाने गए थे। पुलिस ने अभी एफआईआर दर्ज नहीं किया है।पुलिस क्यों नहीं एफआईआर दर्ज कर रही है। यह समझ में नहीं आ रहा है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक से बात की जाएगी।
– टीएस सूलिया, डीएफओ दक्षिण वनमंडल सिवनी

Hindi News / Seoni / जंगल में ३ को चली गोली, रेंजर ने ६ को दी सूचना

ट्रेंडिंग वीडियो