जिले में काफी संख्या में यात्री पातालकोट एक्सप्रेस से छिंदवाड़ा, इटारसी, भोपाल के लिए यात्रा करते हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के यात्री काफी संख्या में है। ये लगभग 40 से 50 किमी का सफर करके सिवनी रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं। रविवार सुबह वे निर्धारित समय पर पातालकोट एक्सप्रेस पकडऩे के लिए सिवनी स्टेशन पहुंच गए। हालांकि स्टेशन पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि ट्रेन काफी लेट आएगी। दूर-दराज से आने की वजह से वे वापस घर नहीं जा सके। उन्हें घंटों स्टेशन पर ही बैठकर इंतजार करना पड़ा। इसमें से कई ऐसे थे जो परिवार के साथ आए हुए थे।