पत्र में कहा गया है कि स्कूलों में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक कार्यक्रमों के फीडबैक, जियो टैगिंग के छायाचित्र, वीडियो क्लिप सहित अन्य कार्यों की रिपोर्ट प्रति सप्ताह उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त को देंगे। अभियान के संबंध में विद्यार्थियों और अभिभावकों से फीडबैक भी लिया जाएगा।