scriptCollege news: कॉलेजों में प्रवेश बढ़ाने की चिंता, पोस्ट करके बताएंगे अपने प्रोग्राम | Colleges are worried about increasing admissions, they will tell their programs by posting | Patrika News
सिवनी

College news: कॉलेजों में प्रवेश बढ़ाने की चिंता, पोस्ट करके बताएंगे अपने प्रोग्राम

स्कूलों में जाएंगी टीमें, सोशल मीडिया पर रहेंगे सक्रिय

सिवनीJan 18, 2025 / 10:12 am

ashish mishra

bhopal

college

सिवनी. पिछले वर्ष कॉलेजों में दाखिला कम होने से उच्च शिक्षा विभाग चिंतित है। इसलिए सत्र 2025-26 में विद्यार्थियों के प्रवेश बढ़ाने के लिए अभी से प्लानिंग शुरु कर दी है। इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लेने, स्कूल व कॉलेजों में अभियान चलाने के साथ जनप्रतिनिधियों से सहयोग लिया जाएगा। सोशल साइट्स पर वीडियो व पोस्ट अपलोड कर कॉलेज अपने प्रोग्राम्स से अवगत कराएंगे। इस दौरान नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की खूबियां, सुविधाएं और नवीन प्रावधानों की जानकारी देकर विद्यार्थियों को एक से अधिक कोर्स में प्रवेश के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज प्राचार्यों को पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि कॉलेजों में सत्र 2025-26 में कॉलेज चलो अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान तीन चरणों में चलेगा और अभियान पर होने वाले खर्चे की पूर्ति जनभागीदारी मद से होगी। अभियान को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के साथ ही क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक की जिम्मेदारी होगी और आयुक्त उच्च शिक्षा पूरे अभियान की मानिटरिंग करेंगे। विभाग स्कूल, कॉलेज कनेक्ट कार्यक्रम, सोशल मीडिया अभियान चलाएगा और हाइब्रिड मोड पर कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम अगला कदम आपके भविष्य के लिए चलाकर छात्रों को प्रवेश के लिए प्रोत्साहित करेगा। उच्च शिक्षा विभाग प्रवेश बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों के बीच शासन द्वारा संचालित विभिन्न प्रोत्साहन और छात्रवृत्ति योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगा। कॉलेजों की विभिन्न विषय की टीमें विजिट करेंगी और वे कॉलेज में संचालित कोर्स की जानकारी देने के साथ रोजगार के अवसरों पर चर्चा करेंगे।
योजनाओं की देंगे जानकारी
पत्र में कहा गया है कि स्कूलों में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक कार्यक्रमों के फीडबैक, जियो टैगिंग के छायाचित्र, वीडियो क्लिप सहित अन्य कार्यों की रिपोर्ट प्रति सप्ताह उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त को देंगे। अभियान के संबंध में विद्यार्थियों और अभिभावकों से फीडबैक भी लिया जाएगा।

Hindi News / Seoni / College news: कॉलेजों में प्रवेश बढ़ाने की चिंता, पोस्ट करके बताएंगे अपने प्रोग्राम

ट्रेंडिंग वीडियो