scriptटाइगर ने बच्चों को लिखा खत, स्टूडेंट्स को समझाया बाघ और वन्य जीवों से उनका कितना गहरा रिश्ता | pench tiger reserve tiger and other wild animal wrote letters to the school students told why conservation is necessary | Patrika News
सिवनी

टाइगर ने बच्चों को लिखा खत, स्टूडेंट्स को समझाया बाघ और वन्य जीवों से उनका कितना गहरा रिश्ता

Pench tiger reserve: पेंच टाइगर रिजर्व से आई बाघ और अन्य वन्य जीवों की चिट्ठी, बाघ की चिट्ठी पढ़कर खुश हो गए बच्चे, बाघ ने समझाया वन्य जीवों का होना उनके लिए कितना जरूरी…

सिवनीOct 07, 2024 / 01:00 pm

Sanjana Kumar

tiger letter to the students

पेंच टाइगर रिजर्व से आई टाइगर की चिट्टी पढ़कर सुनाती स्कूल स्टूडेंट.

Pench Tiger Reserve: मेरे जैसे बहादुर बच्चों… मुझे मेरे दोस्त चीतल ने बताया कि आप लोग बहुत अच्छे हो और हम जंगली जानवरों से बहुत प्यार करते हो। हम एक-दूसरे पर निर्भर हैं। मैं न रहा तो पूरी खाद्य श्रृंखला बिगड़ेगी… सिवनी में बच्चों को बाघ, तेंदुआ, बारहसिंघा, चीतल, लंगूर, पेड़, पौधों की चिट्ठियां हैं। बच्चे भी इसे पाकर खुश हैं। दरअसल, ये चिट्ठियां पेंच टाइगर रिजर्व प्रबंधन की बच्चों को जंगल व वन्य जीवों से जोडऩे की एक पहल है।
स्कूल के छात्रों के नाम आने वाली ये चिट्ठियां बच्चे पढ़कर एक-दूसरे का सुना रहे हैं। वन और वन्यप्राणियों के बारे में बच्चों को जागरुक करने की यह कवायद काफी प्रभावशाली साबित हो रही है।

बता रहे महत्व

बच्चों को मिलने वाली चिट्ठियों में जंगल के हर वन्य जीवों को शामिल किया गया है। वन अमले ने स्कूली बच्चों के नाम लेकर कोशिश की है कि छात्र-छात्राओं को उनके नाम के संबोधन के साथ पत्र मिले। जंगल के ईको-सिस्टम को मजबूत बनाने में प्रत्येक जीवों का महत्व बताते हुए इन चिट्ठियों से बच्चों को जोड़ा जा रहा है।

बच्चों को वन्य जीवों से जोडऩे का प्रयास

इन चिट्ठियों से बच्चों को वन्य जीवों से जोडऩे का प्रयास किया है। युवा जंगल के ईको सिस्टम समझकर उसकी रक्षा करेगी। – रजनीश सिंह, डिप्टी डायरेक्टर, पेंच

Hindi News / Seoni / टाइगर ने बच्चों को लिखा खत, स्टूडेंट्स को समझाया बाघ और वन्य जीवों से उनका कितना गहरा रिश्ता

ट्रेंडिंग वीडियो