scriptधार्मिक स्थल पर कार्यक्रम के बाद आयोजक नहीं करा रहे सफाई | Patrika News
सिवनी

धार्मिक स्थल पर कार्यक्रम के बाद आयोजक नहीं करा रहे सफाई

– स्वच्छता अभियान चला रहे युवाओं ने जताई नाराजगी

सिवनीJul 17, 2024 / 05:52 pm

sunil vanderwar

कार्यक्रम के बाद छोड़ दिया कचरा व खाद्य सामग्री।

कार्यक्रम के बाद छोड़ दिया कचरा व खाद्य सामग्री।

सिवनी. जिले में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लोग शादी, सम्मेलन, शिविर, पिकनिक आदि कार्यक्रम करते हैं, लेकिन समापन पर परिसर की सफाई कार्य को लेकर आयोजक लापरवाही बरत रहे हैं। इससे स्थल अस्वच्छ और बिखरी खाद्य सामग्री की बदबू से वहां आने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही स्थिति इन दिनों नगर के समीप बोरदई टेकरी महाकालेश्वर परिसर में बनी हुई है।
टेकरी पर गत दिवस एक शादी समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के बाद आयोजक वहां से चले गए। लेकिन मौके पर जगह-जगह कचरा, बचे हुए खाने को छोड़ दिए जाने से उठ रही महक से वहां आने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
मंदिर परिसर में बीते 70 दिनों से स्वच्छता व पौधा रोपण कर रहे युवाओं ने आयोजकों के ऐसे व्यवहार पर नाराजगी जताई। साथ ही मंदिर समिति से भी मांग की है कि भविष्य में जो भी ऐसे आयोजन होते हैं, उनके आयोजकों से परिसर की पूर्ण स्वच्छता की जिम्मेदारी भी तय की जाए। ताकि धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों की गरिमा और वातावरण दूषित न हो।

सडक़ पर हों मवेशी तो मालिकों पर की जाए कार्रवाई
नगरीय क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों, चौराहों, सडक़ों पर बैठे और यहां-वहां घूमते मवेशियों के कारण आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मवेशियों के झुंड सडक़ों पर बैठे रहने के कारण वाहनों का जाम लग रहा है। दोपहिया वाहन चालक मवेशियों से टकराकर घायल हो रहे हैं। इन हालात के बनने का एकमात्र कारण ऐसे मवेशी मालिक हैं, जो इन मवेशियों को सडक़ पर छोड़ देते हैं। इन मवेशियों को पकडकऱ गोशाला भेजने और मवेशी मालिकों पर कार्रवाई की मांग युवा क्रांति संगठन सिवनी के सदस्यों ने की है।
सडक़ पर हों मवेशी तो मालिकों पर की जाए कार्रवाई

जिला महासचिव सत्यप्रकाश कश्यप ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र सौंपकर कहा कि शहर के कई जगहों पर मवेशियों का जमावड़ा देखा जा रहा है। नगर पालिका प्रशासन तत्काल मवेशी मालिकों को चेतावनी दे, कि सडक़ों से मवेशी हटाए जाएं। साथ ही कहा कि कहा कि आवारा मवेशियों को नियंत्रित करने हाका गेंग को सक्रिय करने की मांग की है। जो भी मवेशी सडक़ों पर पाए जा रहे हैं, उनके पालकों की जानकारी जुटाकर सम्बंधित के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की जाए, ताकि सडक़ें आमजनों के आवागमन के लिए सुलभ हों।

Hindi News / Seoni / धार्मिक स्थल पर कार्यक्रम के बाद आयोजक नहीं करा रहे सफाई

ट्रेंडिंग वीडियो