सडक़ पर हों मवेशी तो मालिकों पर की जाए कार्रवाई
नगरीय क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों, चौराहों, सडक़ों पर बैठे और यहां-वहां घूमते मवेशियों के कारण आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मवेशियों के झुंड सडक़ों पर बैठे रहने के कारण वाहनों का जाम लग रहा है। दोपहिया वाहन चालक मवेशियों से टकराकर घायल हो रहे हैं। इन हालात के बनने का एकमात्र कारण ऐसे मवेशी मालिक हैं, जो इन मवेशियों को सडक़ पर छोड़ देते हैं। इन मवेशियों को पकडकऱ गोशाला भेजने और मवेशी मालिकों पर कार्रवाई की मांग युवा क्रांति संगठन सिवनी के सदस्यों ने की है।