कहां किया बाघ व हिरन का शिकार
आरोपी ने बाघ व हिरन का शिकार कहां किया है। उनके अन्य अंगो का क्या किया है? इसकी भी जांच की जा रही है। आरोपी से टीम के सदस्य अलग-अलग पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि अभी तक टीम को शिकार कहां किया है? इस मामले में कोई सफलता नहीं मिल पाई है।