बैठक में शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत एमआरएम, कम्पोस्टिंग प्लांट के निर्माण, सुदृढ़ीकरण कार्ययोजना के संबंध में विचार कर निर्णय लिया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना अन्तर्गत संशोधित कार्ययोजना के अनुसार महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड स्थित कंपनी गार्डन का निर्माण कार्य कराए जाने की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा कायाकल्प अभियान के तहत सडक़ों के सुदृढ़ीकरण, डामरीकरण कार्य हेतु प्राप्त तकनीकी स्वीकृति प्रपत्र में हुई त्रुटि का सुधार कार्य किया गया।
बैठक में वार्ड पार्षदों की मांग के अनुसार कायाकल्प अभियान के अंतर्गत स्वीकृत सडक़ों के स्थान पर वार्ड की अन्य सडक़ों का सुदृढ़ीकरण, डामरीकरण कार्य कराए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया। वहीं ठेकेदार के मांग के अनुसार ग्राम छिडिय़ा पलारी स्थित टिचिंग ग्राउंड बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य की समयावधि बढ़ाने को लेकर भी निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि वित्तीय वर्ष २०२५-२६ में १२ माह की अवधि के लिए अस्थाई दखल फीस वसूली, प्राइवेट बस स्टैंड पार्किंग वसूली हेतू निविदा आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में नगरीय प्रशासन भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार नपा सिवनी में पदस्थ पम्प अटेडेंट रामनंदन सिंह बघेल के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने के संबंध में चर्चा कर निर्णय लिया गया।