scriptBig news: आर्थिक अनियमितता को लेकर नपा की उपयंत्री को शासन का पत्र | Government's letter to the deputy engineer of the municipality regarding financial irregularities in Bog | Patrika News
सिवनी

Big news: आर्थिक अनियमितता को लेकर नपा की उपयंत्री को शासन का पत्र

15 दिन के अंदर लिखित परिवाद प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

सिवनीOct 16, 2024 / 11:23 am

ashish mishra

सिवनी. नगर पालिका सिवनी में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। बीते दिनों नगर पालिका अध्यक्ष सफीक खान को नोटिस भेजने के बाद अब नपा सिवनी में आर्थिक भ्रष्टाचार एवं अनियमितता को लेकर नगरीय प्रशासन एवं विकास मप्र भोपाल के आयुक्त भरत यादव ने नपा में पदस्थ उपयंत्री बिन्देश्वरी पन्द्रे को पत्र भेजा है। जिसमें उपयंत्री से कहा गया है कि आपके खिलाफ विभागीय जांच प्रस्तावित किया गया है। आरोप के समर्थन में अपचार एवं कदाचारों का विवरण भी पत्र में है। आयुक्त ने उपयंत्री को निर्देशित किया है कि पत्र मिलने के 15 दिन के अंदर लिखित प्रतिवाद प्रस्तुत करें। दरअसल उपयंत्री पर आरोप है कि उन्होंने 15 फरवरी 2018 से वर्तमान तक नपा सिवनी में उपयंत्री के पद पर पदस्थ रहने के दौरान नपा सिवनी में जेम पोर्टल पर क्रय संबंधित अनियमितता की हैं।
साढ़े तीन की जगह पांच लाख का भुगतान
उपयंत्री पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने 26 वॉट की 140 एलईडी लाइट की खरीदी में अनियमितता बरती। एक एलईडी लाइट की कीमत 2589 रुपए है। इसकी कुल कीमत 3,62,449 रुपए है। जबकि निकाय द्वारा 4,98,000 हजार रुपए भुगतान कर दिया गया। ऐसे में नगर पालिका को लगभग 1 लाख 36 हजार की राजस्व की आर्थिक क्षति हुई है। वहीं 36 वॉट की 120 एलईडी लाइट की खरीदी निकाय ने प्रतिनग 4,150 के हिसाब से खरीदी की है। इसमें 4 लाख 98 हजार रुपए व्यय किया गया है। आयुक्त द्वारा पत्र में कहा गया है कि एलईडी लाइट की खरीदी में आईएस सर्टिफिकेशन, ब्रांड, तकनीकी मूल्यांकन, मानकों का निर्धारण, दरों का औचित्य, थर्ड पार्टी रिपोर्ट, गुणवत्ता प्रमाण पत्र, एनएबीएल टेस्ट रिपोर्ट आदि संबंधित नियमों का पालन नहीं किया गया है। आयुक्त ने उपयंत्री को पत्र के माध्यम से यहा है कि यह कृत्य अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं शासन के प्रति निष्ठा संदिग्ध होने का परिचायक है।

Hindi News / Seoni / Big news: आर्थिक अनियमितता को लेकर नपा की उपयंत्री को शासन का पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो