सिवनी

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में हर कोई डुबकी लगाने की कर रहा तैयारी

दिख रहा भारी उत्साह, लोग बना रहे योजना, जाएंगे हजारों श्रद्धालु

सिवनीJan 18, 2025 / 09:56 am

ashish mishra

सिवनी. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लग लग रहे महाकुंभ को लेकर जिले में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। हर कोई त्रिवेणी संगम में शाही स्नान करने को आतुर है। कई लोग कल्पवास के लिए भी पहुंच गए हैं। वहीं कई दोस्तों के साथ पहुंचने की योजना बना रहे हैं। जिले में कई ट्रेवल्स संचालक भी विशेष पैकेज पर संगम स्नान कराने के लिए बुकिंग कर रहे हैं। वहीं कई लोग खुद के साधन से जाने की तैयारी कर रहे हैं। सनातन धर्म में महाकुंभ का बेहद महत्व है। कहा जाता है कि महाकुंभ के वक्त प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में शाही स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। कुंभ मेला हर तीन साल में होता है, लेकिन महाकुंभ का आयोजन 144 वर्षों में एक बार होता है। इस दौरान कई धार्मिक आयोजन और स्नान होते हैं, जो व्यक्ति के जीवन को शुद्ध और पवित्र करने का अवसर प्रदान करते हैं। इस बार 2025 में एक दुर्लभ शुभ संयोग बन रहा है, जिससे इस महाकुंभ का विशेष महत्व है। इस बार का कुंभ पूर्ण कुंभ है, जो हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है। ऐसे में इस बार यह पवित्र मौका कोई छोडऩा नहीं चाहता है।
हर 12 साल में लगता है कुंभ
कुंभ मेला विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक समागम है। हर 12 साल में भारत के चार पवित्र शहर हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक में आयोजित होने वाला यह मेला लाखों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है। बताया जाता है कि कुंभ मेले की उत्पत्ति समुद्र मंथन की कथा से जुड़ी है।
कुंभ मेला सिर्फ एक धार्मिक समागम ही नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक भी है।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Mahakumbh 2025: प्रयागराज पहुंचे राजनाथ सिंह ने सुधांशु त्रिवेदी के साथ लगाई संगम में डुबकी 

महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी, जिले में धारा 163 लागू, इन चीजों पर लगा बैन

Mahakumbh 2025: धर्म ध्वजा के नीचे पुकार के साथ आरंभ हुई नागा दीक्षा, तपस्या के बाद होगा पिंडदान

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में हर कोई डुबकी लगाने की कर रहा तैयारी

Mahakumbh 2025: पाकिस्तान से प्रयागराज, महाकुंभ आएंगे पीठाधीश्वर सहित 50 अनुयायी

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में आने वाले लोगों की कैसे की जा रही गिनती?

MahaKumbh 2025: दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने तैयार किया इको फ्रेंडली शिविर, लोगों के लिए बना नजीर

महाकुंभ: गुजरात के श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज में पवेलियन, हेल्पलाइन नंबर भी

Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं को भोजन, गीता प्रेस की आरती संग्रह और जरुरतमंदो को मिलेगी बैटरी गाड़ी 

गारमेंट फैक्ट्री का निर्माण शुरू, 500 महिलाओं को मिलेगा रोजगार

संबंधित विषय:

Hindi News / Seoni / Mahakumbh 2025: महाकुंभ में हर कोई डुबकी लगाने की कर रहा तैयारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.