scriptयहां चपरासी तक नहीं आते टाइम पर, गेट पर खड़े डीइओ करते रहे इंतजार | Even the peon does not come on time, the DEO standing at the gate kept | Patrika News
सिवनी

यहां चपरासी तक नहीं आते टाइम पर, गेट पर खड़े डीइओ करते रहे इंतजार

प्राचार्य, 10 शिक्षक-जनशिक्षक, लिपिक भी थे गैरहाजिर, कागजों में चल रही कक्षा

सिवनीNov 25, 2021 / 08:20 pm

sunil vanderwar

चपरासी तक नहीं आते टाइम पर, गेट पर खड़े डीइओ करते रहे इंतजार

चपरासी तक नहीं आते टाइम पर, गेट पर खड़े डीइओ करते रहे इंतजार

सिवनी. इन दिनों शिक्षा विभाग में सुधार की कोशिशें कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी (डीइओ) रविसिंह बघेल खासे चर्चा में हैं। बुधवार को डीइओ आकस्मिक निरीक्षण कर सरकारी स्कूलों की हकीकत जानने निकले तो उन्हें प्राचार्य, शिक्षक से लेकर भृत्य तक गैरहाजिर मिले। तब डीइओ खुद स्कूल के गेट पर जाकर खड़े हो गए और प्राचार्य व अन्य कर्मियों के आने का इंतजार करने लगे। यह मामला कान्हीवाड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है।
जिला शिक्षा अधिकारी रवि सिंह बघेल ने बताया कि उनके द्वारा बुधवार को सुबह 10:45 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कान्हीवाडा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य जीसी डहेरिया, उच्च माध्यमिक शिक्षक पीजी सनोडिया, उच्च माध्यमिक शिक्षक एमएल धुर्वे, उच्च माध्यमिक शिक्षक जीपी ब्रम्हे, उच्च माध्यमिक शिक्षक मोना बघेल, उच्च माध्यमिक शिक्षक शारदा चौहान, माध्यमिक शिक्षक संध्या राय, माध्यमिक शिक्षक तोषी व्यास, सहायक ग्रेड-३ जीपी सेन, भृत्य एम. उईके एवं जनशिक्षक दिनेश बट्टी, जनशिक्षक रामफल बघेल बिना सूचना अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए।
कागजों में चल रही कक्षाएं
डीइओ ने बताया कि विद्यालय में निरीक्षण कर रजिस्टर की जांच की गई तो कागजों में रेमेडियल कक्षाएं संचालित किया जाना पाया गया, जो की गंभीर कदाचरण है। बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि के लिए सार्थक प्रयास नहीं होने की स्थिति मिली। दैनंदिनी का संधारण नही किया जाना एवं विद्यालय में साफ-सफाई का अभाव पाए जाने से प्राचार्य एवं शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में जवाब मांगा गया है।
औचक निरीक्षण रहेगा जारी
डीइओ सिवनी रविसिंह बघेल का कहना है कि बार-बार बैठकों और पत्रों के माध्यम से नियमित व समय पर विद्यालय संचालन के निर्देश दिए जा रहे हैं, इसके बाद भी कहीं-कहीं प्राचार्य, शिक्षक व अन्य कर्मी लापरवाह पाए जा रहे हैं। औचक निरीक्षण में ऐसी स्थिति मिल रही हैं, यह बहुत चिंताजनक है। आगे भी औचक निरीक्षण कर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Seoni / यहां चपरासी तक नहीं आते टाइम पर, गेट पर खड़े डीइओ करते रहे इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो