सिवनी

Crime: आगे-आगे चलकर पुलिस की सूचना दे रहे थे तस्कर, 8 गिरफ्तार

पिकअप में क्रूरतापूर्वक नागपुर कत्लखाना ले जा रहे थे गौवंश

सिवनीJan 18, 2025 / 10:16 am

ashish mishra

Amroha Crime: धर्म छिपाकर छात्रा को प्रेमजाल में फंसाने वाला आरोपी अरेस्ट..


सिवनी. जिले में पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद गौवंश तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रही है। आए दिन मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस चौकी पलारी ने गौवंश तस्करों पर कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर धनोरा रोड पर पुलिस ने एक कार को रोका। पूछताछ में कार में सवार आरोपियों ने बताया कि पीछे से आ रही गौवंश से भरी पिकअप वाहन को क्लियर रास्ता देने एवं पुलिस की उपस्थिति की सूचना फोन के माध्यम से दे रहे हैं। पुलिस ने पीछे से आ रही पिकअप वाहन को रोका। वाहन में क्रूरतापूर्वक सात गौवंश भरकर कत्लखाना नागपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कार, पिकअप वाहन, मोबाइल फोन जब्त किया है। आरोपियों में सिवनी जिले के धनोरा निवासी अभय कुमार जैन(50), संतोष उर्फ सुक्कू यादव(27), नरसिंहपुर के गोटेगांव निवासी झलकर सिलावट(45), नीलकंठ सिलावट(42), ब्रजेश सिलावट(30), गेंदालाल सिलावट(42), ईश्वर प्रसाद सिलावट(32), अरुण सिलावट(21) शामिल हैं। आरोपियों को पकडऩे में चौकी प्रभारी राजेश शर्मा, प्रआर हजारी प्रसाद कुडापे, आर विजय गुर्दे, आर चित्रसेन पटले, रविन्द्र डोंगरे, तुलसीराम परते का सराहनीय योगदान रहा।

Hindi News / Seoni / Crime: आगे-आगे चलकर पुलिस की सूचना दे रहे थे तस्कर, 8 गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.