मध्यप्रदेश को होगा बड़ा फायदा
अगर ये प्रोजक्ट पारित होता है तो मध्यप्रदेश के हीरापुर, छतरपुर, जबलपुर, दमोह और लखनादौन को फायदा होगा। जेवर एयरपोर्ट से सीधा जुड़ने से उत्तराखंड से मध्यप्रदेश तक एयरपोर्ट पर माल ढुलाई करना आसान हो जाएगा। इसमें किसानों की जमीन आने से रेट बढ़ने की संभावना है। इससे राज्य के कई जिलों का सीधा संपर्क देश के अन्य हिस्सों से होगा। इससे व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उत्तराखंड के गंगोत्री धाम से लखनादौन तक है NH-34
बता दें कि NH-34 उत्तराखंड के गंगौत्री धाम से शुरू होता है जो उत्तराखंड के बाद यूपी के कई शहरों से होता हुआ मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले से होता हुआ आगे बढ़ता है और फिर दमोह व जबलपुर होते हुए सिवनी जिले के लखनादौन में जाकर खत्म होता है। NH-34 मध्यप्रदेश के कई शहरों और गांवों से गुजरा है ऐसे में अगर इसका विस्तार होता है तो सीधा फायदा इन शहरों और गांवों को होगा।