scriptBIG NEWS: साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते आबकारी अधिकारी गिरफ्तार | BIG Excise officer arrested while taking bribe of Rs 3.5 lakh | Patrika News
सिवनी

BIG NEWS: साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते आबकारी अधिकारी गिरफ्तार

विदेशी मद्य भंडारगार सिवनी में

सिवनीNov 12, 2024 / 06:55 pm

ashish mishra


सिवनी. जबलपुर लोकायुक्त टीम ने सहायक आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को विदेशी मद्य भंडारगार सिवनी में साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे ने बताया कि आवेदक 57 वर्षीय राकेश कुमार साहू पिता स्वर्गीय बसंत लाल साहू खैरा पलारी तिगड्ड सिवनी निवासी ने शिकायत की थी कि वह सिवनी के तीन सिंडिकेट ग्रुप के नौ शराब दुकानों का ठेका संचालन करता है। जिसको सुचारू चलाने अवैध मासिक रिश्वत 5 लाख रुपए की मांग सिवनी के सहायक आयुक्त आबकारी शैलेश कुमार जैन ने की थी। शिकायत का सत्यापन किया गया। सहायक आयुक्त ने 3 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को देने को कहा था। शिकायत के सत्यापन के पश्चात मंगलवार को सहायक जिला आबकारी अधिकारी को विदेशी मद्य भंडारगार सिवनी में साढ़े तीन लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त जबलपुर टीम ने गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त के इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा एवं 5 अन्य सदस्य मौजूद रहे। आरोपीगण के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

Hindi News / Seoni / BIG NEWS: साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते आबकारी अधिकारी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो