चुनावों से विकास कार्य होते हैं प्रभावित – केंद्रीय मंत्री शिवराज
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन सभा में कहा कि “देश में लगातार चुनाव कराने से समय, ऊर्जा और धन की बर्बादी होती है। एक चुनाव खत्म होता है तो दूसरा शुरू हो जाता है।” उन्होंने आगे कहा कि “इन चुनावों के प्रचार में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री सभी व्यस्त हो जाते हैं, जिससे विकास कार्य प्रभावित होते हैं।” यह भी पढ़े – फैशन शो में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जलवा, क्रीम कोट, लाल मफलर पहन किया रैंप वॉक जनता से की अपील
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा में मौजूद लोगों से ‘एक देश एक चुनाव’ के मुद्दे पर समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि “इसे लागू करने के लिए संविधान में संशोधन करना होगा ताकि एक बार चुनाव हों और बाकी समय देश विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सके।”
यह भी पढ़े – कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत पहुंचे 56 दुकान, पोहा-जलेबी का चखा स्वाद, देखें तस्वीरें संसद में इस दिन होगा पेश
केंद्र की मोदी सरकार ने सितंबर 2024 में ‘एक देश एक चुनाव’ विधेयक को कैबिनेट की मंजूरी दे दी थी। अब 25 नवंबर से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में इस विधेयक को पटल पर रखे जाने की संभावना है। हालांकि, आज 8 दिसंबर तक इस विधेयक पर चर्चा नहीं हुई है। संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि यह विधेयक कब तक संसद में रखा जाएगा। इसके लिए सरकार विपक्षी दलों से भी बातचीत कर रही है।