scriptसीहोर में कल से होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा | Shrimad Bhagwat Katha of Pandit Pradeep Mishra in Sehore from tomorrow | Patrika News
सीहोर

सीहोर में कल से होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा

कथा में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन कथा का रसपान करेंगे, कथा में आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए विशेष तैयारियां की गई है।

सीहोरSep 03, 2022 / 11:43 am

Subodh Tripathi

सीहोर में कल से होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा

सीहोर में कल से होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा

सीहोर. पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, इस कथा में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन कथा का रसपान करेंगे, कथा में आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए विशेष तैयारियां की गई है।


जानकारी के अनुसार 4 सितंबर से बड़ा बाजार अग्रवाल धर्मशाला सीहोर में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। बताया जाता है कि अग्रवाल महिला मंडल द्वारा पिछले 24 सालों से ये आयोजन करवाया जा रहा है, इसी के चलते कल यानी रविवार से पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा। चूंकि उनकी कथा में हजारों की तादात में श्रद्धालु उमड़ते हैं, इस कारण अग्रवाल समाज, महिला मंडल सहित स्थानीय प्रशासन भी विशेष रूप से व्यवस्था में जुट गया है, यहां आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग से लेकर पीने के पानी और बैठने की भरपूर व्यवस्था की गई है।

प्रवेश पत्र से मिलेगा प्रवेश
बताया जा रहा है कि कथा पांडाल में जगह की कमी को देखते हुए प्रवेश पत्र से प्रवेश दिया जाएगा, इस कारण किसी प्रकार की अव्यवस्था की संभावना नहीं नजर आ रही है, क्योंकि यहां जितने लोग भवन के अंदर बैठ सकेंगे, उतने ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में बाहर से आनेवाले श्रद्धालु पहले प्रवेश पत्र का इंतजाम रखें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, अन्यथा उन्हें बाहर बैठकर ही कथा सुननी पड़ेगी।

कथा का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा के साथ होगा, जो श्री सत्यनारायण मंदिर बड़ा बाजार से निकलेगी, शोभायात्रा शहर के मुख्य बाजारों से होकर कथा पांडाल में पहुंचकर संपन्न होगी, जहां प्रतिदिन सात दिनों तक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से कथा का वाचन किया जाएगा।

Hindi News / Sehore / सीहोर में कल से होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा

ट्रेंडिंग वीडियो