script‘राहुल गांधी मानसिक रूप से पीड़ित’, एमपी के मंत्री का कांग्रेस सांसद पर हमला, देखें वीडियो | MP minister called LoP Rahul Gandhi mentally ill in sehore | Patrika News
सीहोर

‘राहुल गांधी मानसिक रूप से पीड़ित’, एमपी के मंत्री का कांग्रेस सांसद पर हमला, देखें वीडियो

Samvidhan Bachao Rally: सीहोर में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को एमपी के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा मानसिक रूप से पीड़ित। केंद्रीय सामाजिक कल्याण मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक के साथ राजस्व मंत्री सीहोर पहुंचे थे।

सीहोरJan 18, 2025 / 01:49 pm

Akash Dewani

MP minister called LoP Rahul Gandhi mentally ill in sehore
Samvidhan Bachao Rally: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरएसएस और संघ प्रमुख मोहन भागवत पर दिए गए बयान ने मध्यप्रदेश की सियासत भी गर्म हो चुकी है। बढ़ते सियासी पारे के बीच एमपी के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सीहोर में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक के सामने राहुल गांधी को मानसिक रूप से पीड़ित बता दिया।

राहुल गांधी मानसिक रूप से पीड़ित- राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा

सीहोर में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि ‘राहुल गांधी मानसिक रूप से पीड़ित हैं। उन्हें मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजना चाहिए। मंत्री ने आगे कहा कि जिस व्यक्ति (संघ प्रमुख) ने अपना जीवन देश के लिए खपा दिया, उसके लिए राहुल गांधी आपत्तिजनक बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘राहुल गांधी को जनता अब समझ चुकी है। राहुल गांधी की किसी भी बात को जनता गंभीरता से नहीं लेती।’
मंत्री करण वर्मा ने कहा कि ‘इतने साल राजनीति में होने के बाद भी राहुल गांधी परिपक्व नहीं हुए हैं। संविधान बचाने की बात करने वालों ने अंबेडकर साहब का कितना सम्मान किया, ये सभी जानते हैं।’ बता दें कि, राहुल गांधी 27 जनवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अभियान जय बापू, जय भीम, जय सविधान का समापन करने के लिए इंदौर के महू आने वाले है। वह यहां बड़ी रैली भी करेंगे। इस रैली से कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ पदयात्रा’ (Samvidhan Bachao Rally) की शुरुआत होगी, जो अगले साल के गणतंत्र दिवस तक चलेगी।
यह भी पढ़ें
एमपी के आसमान में मंडराता दिखा अनजान ऑब्जेक्ट, कोई बता रहा UFO तो कोई कह रहा भूत का साया

सीहोर आए थे केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक

बता दें कि, सीहोर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय सामाजिक कल्याण मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक शामिल हुए थे। यहां उनके साथ एमपी के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान के शैक्षणिक ब्लॉक, छात्रावास ब्लॉक और स्टूडियो अपार्टमेंट उद्घाटन किया था।

Hindi News / Sehore / ‘राहुल गांधी मानसिक रूप से पीड़ित’, एमपी के मंत्री का कांग्रेस सांसद पर हमला, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो