पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के छिंदवाड़ा मॉडल को टक्कर देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रज्ज्वल बुदनी प्रोजक्ट के तहत अपनी विधानसभा को आदर्श विंध्य के रूप में विकसित करने में लगे हैं। यहां 13 विभाग की 78 से सरकारी योजनाओं के तहत डेवलपमेंट किया जा रहा है, इस प्रोजक्ट पर 400 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि खर्च होने का अनुमान है।
प्रज्ज्वल बुदनी के तहत विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज गांव इंटरनेट से जोड़े जा रहे हैं, यहां की सभी सुविधाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है, बताया जा रहा है कि यहां पर मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज तक खोलने का प्रस्ताव है, हालांकि अभी इन्हें स्वीकृति नहीं मिली है, लेकिन 18 से ज्यादा प्रोजक्ट का काम शुरु हो गया है। नर्मदा घाट का निर्माण, नसरुल्लागंज नाले का चैनलीकरण, नगर के सभी प्रवेश मार्ग पर स्वागत द्वार आदि का कार्य शुरू भी कर दिया गया है।
ये विभाग कर रहे 78 योजनाओं का क्रियान्वयन
प्रज्ज्वल बुदनी के तहत मॉडल टाउन व आदर्श विधानसभा तैयार करने में नगरीय प्रशासन के अलावा, जल संसाधन, सामान्य प्रशासन, वन विभाग, आर्थिक सांख्यिकी, परिवहन, स्कूल शिक्षा, कुटीर व ग्राम उद्योग, वित्त विभाग, नर्मदा घाटी विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण, चिकित्सा शिक्षा, आयुष पीएचई, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, खनिज, पशु पालन, जनजाति गृह विभाग सहित अन्य विभागों को शामिल किया जाएगा, जिससे कि निर्माण व विकास कार्य में कोई विभाग बाधक नहीं बने।
यह रहेगा खास
: सलकनपुर देवी धाम विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बनेगा, दो-तीन निजी एजेंसी प्लानिंग कर रही हैं।
: नर्मदा नदी के सभी करीब एक दर्जन घाट का सौंदर्यीकरण होगा।
: परिवहन सुविधा के लिए इस क्षेत्र में नेशनल हाईवे और स्टेट हाइवे को जोड़ा जाएगा।
: इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव है।
: बुदनी विधानसभा के सभी गांव को इंटरनेट जुड़ जाएंगे। बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देने कॉल सेंटर खेले जाएंगे।
: ग्रामीण क्षेत्र में आश्रय स्थल विकसित किए जाएंगे, जहां पर्यटक आकर रुकें और गांव जैसा जीवन जीएं।
यह प्रोजेक्ट हो चुके हैं शुरू
प्रज्ज्वल बुदनी योजना के तहत विकास और निर्माण कार्य पूर्ण होने पर गोपालपुर से लेकर बकतरा तक एक जैसा नजारा देखने को मिलेगा। इसके लिए सभी नगर परिषण योजना बनाकर काम कर रही हैं। इस क्षेत्र में कार्ययोजना को मूर्ति रूप देने के लिए बुदनी, नसरुल्लागंज, रेहटी, शाहगंज क्षेत्र में फिलहाल करीब 150 करोड़ रुपए के निर्माण नगरीय क्षेत्र में चल रहे हैं।
सीसी सड़क व आरसीसी नाली, आश्रय स्थल, हॉकर्स कॉर्नर, वेंडर मार्केट, एमआरएफ सेंटर निर्माण, फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, उत्कृष्ठ स्कूल में सीसी सड़क, सब्जी बाजार का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निकाय क्षेत्र में पांच स्वागत द्वार का निर्माण किया जाना है। इसमें 3 करोड़ 46 लाख रुपए खर्च होना है। इसके लिए नगर परिषद टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर चुकी है। यह स्वागत द्वार रेहटी, इंदौर, सीहोर, नीलकंठ व बजरंग कुटी सड़क मार्ग पर तैयार किए जाएंगे। स्वागत द्वार में रेड सेंट स्टोन का उपयोग किया जाएगा, जिससे कि यह कई साल खराब न हो सके।
नसरुल्लागंज में बहने वाले तीन किमी लंबे नाले का चैनलीकरण का कार्य तेजी के साथ शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री द्वारा 12 नवंबर को निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया था, उसके एक सप्ताह बाद ही निकाय द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। नाले का चैनलीकरण होने से बरसात में बाढ़ की समस्या से तो निजात मिलेगी। इस कार्य में 13 करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि खर्च की जा रही है। नाला तीन स्थानों से बनाया जा रहा है, जिसमें बजरंग कुटी से कब्रिस्तान, ईदगाह से मुस्लिम मोहल्ले व इंदौर रोड से मुस्लिम मोहल्ले तक बनाया जा रहा है।