अनोखा प्रोजेक्ट : Wind Turbine से अब पैदल चलने वालों के हाथों से जनरेट होगी बिजली
इससे पहले साल 2018 में नासा ने मंग्रल ग्रह के दक्षिणी ध्रुव पर एक बहुत बड़े नमकीन पानी वाली झील का पता लगाया था, जो वहां के बर्फ के नीचे दबी है। लेकिन अब वहां और झीलों के बारे में पता लगा है। इस खोज के बाद माना जाने लगा है कि भविष्य में मंगल ग्रह पर जाकर बसा जा सकता है।
यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) के स्पेसक्राफ्ट मार्स एक्सप्रेस ने जिसने दो साल पहले झील का पता लगाया था । उसी ने इन नई झीलों का पता लगाया है। इन तीन झीलों के लिए स्पेसक्राफ्ट को 2012 से 2019 के बीच 134 बार ऑब्जरवेशन करना पड़ा है