फोन कैमरा बनेगा फिल्टर
कार्टून 3D स्टाइल लेंस अपने कमाल के फिल्टर और इंस्टैंट एडिटिंग के लिए युवाओं में खासा लोकप्रिय हो रहा है। इसे ऑन करते ही लेंस किसी भी फोटो या वीडियो को कार्टून में बदल सकता है। इमेज को कार्टून केरेक्टर में बदलने के लिए फोटो को एडजस्ट या एडिट करने की भी जरुरत नहीं है। यह लेंस ऑटोमेटिकली कैमरे को चालू करते ही इसे फिल्टर से जोड़ता है। इतना ही नहीं, यह आपके फोन गैलरी की पुरानी फोटो और वीडियो को भी कार्टून कैरेक्टर में बदल सकता है। हालांकि,अगर किसी फ्रेम में दो या दो से अधिक व्यक्ति हैं, तो लेंस केवल एक चेहरे पर ही फिल्टर अप्लाई करेगा। लेकिन यहां आपको वह चेहरा चुनने का विकल्प मिलता है।
सेलिब्रिटीज भी हैं दीवाने
यूजर्स इस फिल्टर के साथ पसंद का वीडियो या म्यूजिक भी सेट कर सकते हैं। लेंस का इस्तेमाल बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जैसे नेहा कक्कड़, फैशन फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी, सोशल इन्फ्लूएंसर सनी चोपड़ा, अदिता रावल, विशाल पांडे भी कर चुके हैं। स्नैपचैट के इस टूल में यूजर हॉलीवुड फिल्म ‘फ्रोजन’, ‘टॉय स्टोरी’ अभिनेता विन डीजल ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ और ‘मोनालिसा’ जैसी प्रसिद्ध कलाकृतियों पर कार्टून लेंस का उपयोग कर रहे हैं। इस फीचर को डाउनलोड करने के लिए –
ऐसे करें इस्तेमाल-
Step 1: अपने मोबाइल में Snapchat ऐप ओपन करें
कार्टून 3D स्टाइल लेंस को डौन्लोडकरने के लिए इस लिंक पर जा सकते हैं – https://bit.ly/3iY1uLq या Cartoon 3D Style filter by @Snapchat
filter: https://t.co/bcXZTKHOp4 pic.twitter.com/DLRnruwGvK पर जाएं।