मंगल ग्रह पर जीवन जीने के लिए वैज्ञानिकों ने निकाला आसान तरीका
धरती पर कैसे आया सोना? माना जाता है 4 अरब साल पहले एक उल्का पिंड के टकराने से धरती पर कुछ कीमती धातुओं का जन्म हुआ। ब्रिस्टल युनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की मानें तो उल्का पिंड के इस तरह टकराने की वजह से वो चीजें धरती पर ही रह गईं। समय के साथ-साथ ये कीमती धातुएं बारिश के पानी की वजह से धरती की अंदर की सतह पर जा पहुंची।सोने की खास बात ये होती है कि ये इतना शुद्ध धातु है कि ये शरीर के अंदर जाकर की जहरीला नहीं होता। ये धातु जंग रहित होता है जिसकी वजह से शरीर पर इसका कोई ख़राब असर नहीं होता। गौरतलब है कि सोना खाने से शरीर को भले ही कोई पोषण नहीं मिलता। यूएनईपी की 2009 में एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोबाइल फोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक कचरे के प्रति एक टन में कम से कम 340 ग्राम सोना होता है।