एक बार फिर तय हुई ‘महाप्रलय’ की तारीख, इस बार किसी पंडित ने नहीं वैज्ञानिकों ने किया दावा
कॉर्नेल विश्वविद्यालय अध्ययन के मुताबिक करीब 50 साल पहले कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका में करीब 10.2 अरब पक्षी थे और अब यहां 7.2 अरब पक्षी रह गए हैं। इनमें 29 फीसदी की कमी आई है। ऐसा होना किसी बड़ें खतरे की निशानी भी हो सकती है। अध्ययन करने वाले वैज्ञानिक कीनेथ रोसेनबर्ग ने बताया, लोगों को आसपास मौजूद पक्षियों पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि वे धीरे-धीरे गायब हो रहे हैं। ये हमारे वातावरण के लिए बहुत खतरनाक साबित होगा। हमें अभी से इस बारें में सोचना पड़ेगा वरना बहुत देर हो जाएगी।
बता दें 2015 में आये एक अध्ययन में पता चला था कि, कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका में हर साल 2.6 अरब पक्षियों को बिल्लियां ही मार देती हैं। वहीं खिड़कियों से टकराने से 62.4 करोड़ पक्षी और कार से टकराने से 2.4 करोड़ पक्षी मारे जाते हैं। अगर कुछ सालों तक ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन आने में देर नहीं लगेगी जब पूरे आकाश में चिड़ियों की गूंज नहीं सुनाई देगी और ये पूरी दुनिया के लिए खतरनाक बात है।