script“मिशन शक्ति” से भारत ने दिखाई अपनी ताकत : डीआरडीओ | India appreciates the success of "Mission Power" under DRDO | Patrika News
विज्ञान और टेक्नोलॉजी

“मिशन शक्ति” से भारत ने दिखाई अपनी ताकत : डीआरडीओ

रक्षा अनुसंधान की ओर से हुआ कार्यक्रम का आयोजन
“मिशन शक्ति” की कि सराहना
विभिन्न क्षेत्रों के वैज्ञानिक थे शामिल

Apr 29, 2019 / 03:34 pm

Navyavesh Navrahi

space

“मिशन शक्ति” से भारत ने दिखाई अपनी ताकत : डीआरडीओ

नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान विकास संगठन के अध्यक्ष ने कहा है कि ‘मिशन शक्ति’ (mission shakti )की सफलता से भारत की प्रौद्योगिकी क्षमता सामने आई है। इस उपग्रह भेदी मिसाइल परीक्षण से भारत भविष्य में अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी आगे बढ़ेगा।
विज्ञान से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी …जिस के बारें में नहीं जानते होंगे आप

वह एएसआई (एयरोनॉटिकल सोसायटी ऑफ इंडिया ) की ओर से आयोजित प्रौद्योगिकी क्षमता और अंतरिक्ष ( space ) प्रकाशग्रह विषय पर हुए कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके सॉफ्टवेयर और संवेदी उपकरण सहित महत्पूर्ण प्रणालियां अलग-अलग क्षेत्रों में महारत वाले वैज्ञानिकों की ओर से विकसित की गई थीं।
space
बता दें कि एयरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया ने जारी एक बयान में कहा गया है कि 27 मार्च को जब इस मिशन को पूरा किया गया था, तब चुनौती यह थी कि सभी चीजें लगातार बदलते आयाम में सुचारु ढंग से निर्णायक रूप से काम करें।
महज एक टेस्ट से लग जाएगा कैंसर का पता, वैज्ञानिकों ने निकाली ऐसी खास तरकीब

बैलेस्टिक मिसाइल डिफेंस प्रोग्राम के निदेशक (क्षेत्र-रक्षा) यू राजाबाबू ने मिशन शक्ति के उद्देश्यों और जोखिमों के बारे में बताया। कार्यक्रम में नीति आयोग के सदस्य वीके सारस्वत और अंतरिक्ष विज्ञान के करीब 500 वैज्ञानिक, अकादमिक विद्वान, अभियंता, उद्योगपति और पेशेवर मौजूद थे।

Hindi News / Science & Technology / “मिशन शक्ति” से भारत ने दिखाई अपनी ताकत : डीआरडीओ

ट्रेंडिंग वीडियो