script225 सालों में पृथ्वी के आधे द्रव्यमान के बराबर होगी डिजिटल सामग्री | Digital content on track to equal half Earth's mass by 2245 | Patrika News
विज्ञान और टेक्नोलॉजी

225 सालों में पृथ्वी के आधे द्रव्यमान के बराबर होगी डिजिटल सामग्री

आइबीएम और अन्य बड़े डेटा स्रोतों के अनुसार, दुनिया का 90 फीसदी डेटा पिछले 10 वर्षों में उत्पादित हुआ है।

Jul 11, 2021 / 12:20 pm

Mohmad Imran

225 सालों में पृथ्वी के आधे द्रव्यमान के बराबर होगी डिजिटल सामग्री

225 सालों में पृथ्वी के आधे द्रव्यमान के बराबर होगी डिजिटल सामग्री,225 सालों में पृथ्वी के आधे द्रव्यमान के बराबर होगी डिजिटल सामग्री,225 सालों में पृथ्वी के आधे द्रव्यमान के बराबर होगी डिजिटल सामग्री

हाल ही अमरीकी भौतिक विज्ञान संस्था (APIA) ने अपने एक प्रयोग में पाया कि इन्फॉर्मेशन बिट्स (Information Bits or डिजिटल सूचना का सबसे बेसिक इकाई, इसे बाइनरी डिजिट भी कहते हैं। 8 बाइनरी डिजिट के समूह से 1 बाइट बनता है) में भी द्रव्यमान यानी भार होता है। शोध का निष्कर्ष है कि अगले 225 वर्षों में इन डिजिटल बिट्स का द्रव्यमान (Mass) पृथ्वी के द्रव्यमान का आधा हो जाएगा। दरअसल, हमारी तकनीकी प्रगति ने पृथ्वी के भौतिक अणुओं (Atoms) ठोस, तरल, गैस और प्लाज्मा के बाद पदार्थ की पांचवी अवस्था (मैटर) के रूप में डिजिटल बिट्स को भी इस सूची में शामिल कर दिया है।

225 सालों में पृथ्वी के आधे द्रव्यमान के बराबर होगी डिजिटल सामग्री

अणुओं को पीछे छोड़ देंगे
शोध के प्रमुख प्रमुख लेखक मेल्विन वोपसन का कहना है कि भविष्य में एक समय ऐसा भी आएगा, जब इन डिजिटल बिट्स की संख्या पृथ्वी पर मौजूद अणुओं से भी ज्यादा होगी। मेल्विन का कहना है कि आखिरकार, हम एक ऐसे बिंदू पर पहुंच जाएंगे जहां हम बिट्स दर बिट्स सचमुच अपने ग्रह को बदल रहे होंगे। यह एक अदृश्य आपदा है।

225 सालों में पृथ्वी के आधे द्रव्यमान के बराबर होगी डिजिटल सामग्री

आखिर यह होगा कैसे
वोपसन इस डिजिटल विकास को चलाने वाले कारकों की जांच के आधार पर यह दावा करते हैं। उनके अनुसार, प्रतिदिन उत्पन्न होने वाली बिट्स की संख्या, उन्हें पैदा करने में लगने वाली ऊर्जा और उनके भौतिक और डिजिटल द्रव्यमान का असमान एवं अनियंत्रित वितरण जल्द ही पृथ्वी के लिए ममुसीबत बन जाएगा।

225 सालों में पृथ्वी के आधे द्रव्यमान के बराबर होगी डिजिटल सामग्री

सन 2245 में हो जायेंगे बराबर
शोध के अनुसार, वर्तमान डेटा भंडारण के घनत्व का उपयोग करते हुए, प्रति वर्ष उत्पादित बिट्स की संख्या और पृथ्वी पर मौजूद अणुओं के आकार की तुलना में बिट का आकार 50 फीसदी की वार्षिक वृद्धि की दर से बढ़ रहा है। इस दर से बिट्स की संख्या परमाणुओं की संख्या के बराबर होने करीब 150 वर्ष का ही समय लगेगा। इतना ही नहीं, आगामी 130 सालों में ही इन बिट्स को उत्पादित करने में खर्च होने वाली ऊर्जा पूरी पृथ्वी पर जनरेट होनेवाली कुल ऊर्जा के बराबर होगी।

225 सालों में पृथ्वी के आधे द्रव्यमान के बराबर होगी डिजिटल सामग्री

वहीं वर्ष 2245 तक पृथ्वी का आधा द्रव्यमान डिजिटल बिट्स के द्रव्यमान में परिवर्तित हो जाएगा। आइबीएम और अन्य बड़े डेटा स्रोतों के अनुसार, दुनिया का 90 फीसदी डेटा पिछले 10 वर्षों में उत्पादित हुआ है। कोरोना महामारी ने भी इस प्रक्रिया को तेज कर दिया है, क्योंकि इस दौरान जितनी ज्यादा डिजिटल सामग्री का उपयोग और उत्पादन किया गया वह इंटरनेट के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ।

225 सालों में पृथ्वी के आधे द्रव्यमान के बराबर होगी डिजिटल सामग्री

Hindi News / Science & Technology / 225 सालों में पृथ्वी के आधे द्रव्यमान के बराबर होगी डिजिटल सामग्री

ट्रेंडिंग वीडियो