विवाहिता को अकेली देख पहले तो एक युवक ने उससे बलात्कार ( rape in sawai madhopur ) किया और फिर जब पीडि़ता बुजुर्ग ससुर के साथ पुलिस थाने जाने लगी तो आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पीडि़ता व उसके बुजुर्ग ससुर से मारपीट कर दी। जैसे-तैसे थाने पहुंची महिला ने मुख्य आरोपी मतलूब समेत अन्य लोगों के खिलाफ बलात्कार ( woman rape ) व मारपीट का मामला दर्ज कराया।
सवाई माधोपुर•Aug 28, 2019 / 01:25 am•
abdul bari
Hindi News / Sawai Madhopur / खेत में विवाहिता को अकेला देख किया बलात्कार, बुजुर्ग ससुर के साथ जब पीड़िता थाने जाने लगी तो की मारपीट