scriptPension Scheme: राजस्थान के पेंशनर्स जल्द करें ये काम, वर्ना अगले महीने से नहीं मिलेगी पेंशन | Physical verification is necessary for the beneficiaries of social security pension | Patrika News
सवाई माधोपुर

Pension Scheme: राजस्थान के पेंशनर्स जल्द करें ये काम, वर्ना अगले महीने से नहीं मिलेगी पेंशन

Social Security Pension Scheme: नई गाइडलाइन के अनुसार भौतिक सत्यापन नहीं कराने पर पेंशनर्स को राशि का भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा। ऐसे करवाएं सत्यापन?

सवाई माधोपुरOct 10, 2024 / 03:17 pm

Anil Prajapat

Rajastahn Pension Scheme
सवाईमाधोपुर। इस वर्ष सवाईमाधोपुर जिले के 12 हजार 820 पेंशनर्स ने अब तक भौतिक सत्यापन नहीं कराया है। भौतिक सत्यापन के अभाव में लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ अगले माह से नहीं मिलेगा। ऐसे में जिला कलक्टर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को शीघ्र ई-मित्र के माध्यम से भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए है। जिले में कुल 1 लाख 66 हजार 628 पेंशनर है। इनमें से 1 लाख 53 हजार 808 पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन हो गया है, जबकि 12 हजार 820 पेंशनर्स ने अभी तक भौतिक सत्यापन नहीं कराया है। ऐसे में जिले के 92.31 प्रतिशत पेंशनर ने भौतिक सत्यापन करवा लिया है, उनको पेंशन का लाभ मिल रहा है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में वार्षिक भौतिक सत्यापन कराने के बाद ही पेंशन का लाभ मिल पाएगा। इसके लिए एसडीएम, विकास अधिकारी, तहसीलदार, नगर परिषद आयुक्त, नगर पालिका ईओ को भी कहा गया है। वहीं आगामी बैठक में प्रगति का रिव्यू देने के निर्देश दिए। साथ ही नई गाइडलाइन के अनुसार भौतिक सत्यापन नहीं कराने पर पेंशनर्स को राशि का भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा।
Pension Scheme

सबसे ज्यादा बामनवास व सबसे कम बरवाड़ा में भौतिक सत्यापन

जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बामनवास में सबसे ज्यादा 24 हजार 809 पेंशनर्स ने भौतिक सत्यापन कराया है। यहां भौतिक सत्यापन का प्रतिशत 95.63 है, जबकि सबसे कम गंगापुरसिटी में 23380 पेंशनर्स ने भौतिक सत्यापन कराया है। यहां भौतिक सत्यापन का प्रतिशत 87.93 है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र बौंली में सबसे ज्यादा 165 पेंशनर्स ने भौतिक सत्यापन कराया है। यहां सत्यापन का प्रतिशत 94.83 प्रतिशत है। वहीं सबसे कम खिरनी में 1520 पेंशनर्स ने भौतिक सत्यापन कराया है। यहां भौतिक सत्यापन का प्रतिशत 83.52 है।
Pension Scheme

पेंशनर्स जल्द कराएं भौतिक सत्यापन

पेंशनधारकों को वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए ई-मित्र कियोस्क राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ई-मित्र प्लस केन्द्रों पर फिंगर प्रिंट देना होगा। अंगुली की छाप नहीं देने वाले पेंशनर का भौतिक सत्यापन आईरिस स्कैन से भी कराया जा सकेगा। पेंशनर्स जल्दी भौतिक सत्यापन कराएं।
-गौरी शंकर मीना, उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सवाईमाधोपुर

Hindi News / Sawai Madhopur / Pension Scheme: राजस्थान के पेंशनर्स जल्द करें ये काम, वर्ना अगले महीने से नहीं मिलेगी पेंशन

ट्रेंडिंग वीडियो