सबसे ज्यादा बामनवास व सबसे कम बरवाड़ा में भौतिक सत्यापन
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बामनवास में सबसे ज्यादा 24 हजार 809 पेंशनर्स ने भौतिक सत्यापन कराया है। यहां भौतिक सत्यापन का प्रतिशत 95.63 है, जबकि सबसे कम गंगापुरसिटी में 23380 पेंशनर्स ने भौतिक सत्यापन कराया है। यहां भौतिक सत्यापन का प्रतिशत 87.93 है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र बौंली में सबसे ज्यादा 165 पेंशनर्स ने भौतिक सत्यापन कराया है। यहां सत्यापन का प्रतिशत 94.83 प्रतिशत है। वहीं सबसे कम खिरनी में 1520 पेंशनर्स ने भौतिक सत्यापन कराया है। यहां भौतिक सत्यापन का प्रतिशत 83.52 है।पेंशनर्स जल्द कराएं भौतिक सत्यापन
पेंशनधारकों को वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए ई-मित्र कियोस्क राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ई-मित्र प्लस केन्द्रों पर फिंगर प्रिंट देना होगा। अंगुली की छाप नहीं देने वाले पेंशनर का भौतिक सत्यापन आईरिस स्कैन से भी कराया जा सकेगा। पेंशनर्स जल्दी भौतिक सत्यापन कराएं।-गौरी शंकर मीना, उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सवाईमाधोपुर