scriptकुपोषण से बचाने के लिए बच्चों को खिलाई दवा | Medicines given to children to prevent malnutrition | Patrika News
सवाई माधोपुर

कुपोषण से बचाने के लिए बच्चों को खिलाई दवा

– जिले में 6 लाख 20 हज़ार बच्चों को खिलाएंगे दवा

सवाई माधोपुरOct 17, 2022 / 07:36 pm

Subhash Mishra

कुपोषण से बचाने के लिए बच्चों को खिलाई दवा

सवाईमाधोपुर. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया में बालिका को कृमिनाशक दवा खिलाते जिला कलक्टर।

सवाईमाधोपुर. जिले में सोमवार को कृमि मुक्ति दिवस आयोजित कर 1 से 19 साल तक की उम्र के लक्षित बच्चों, किशोर-किशोरियों को कृमि नाशक दवा खिलाई गई। कृमि दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया में हुआ। जिला स्तरीय शुभारंभ जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने बच्चों को अपने हाथों से दवा खिला कर किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ.कैलाश सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधींद्र शर्मा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक विनोद शर्मा, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ संदीप शर्मा, डॉ अश्वनी शर्मा व स्टाफ मौजूद रहा। सीएमएचओ ने बटोदा, तलवाड़ा, भाड़ौती, मलारना डूंगर, सेवा गंगापुर, अतिरिक्त सीएमएचओ ने सूरवाल, करमोदा व जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने विद्या भारती स्कूल, विद्या भारती इंग्लिश स्कूल व आराधना पब्लिक स्कूल में आयोजन का निरीक्षण किया व व्यवस्थाओं की जांच की।
6 लाख 20 हज़ार बच्चों को बचाएंगे कुपोषण से
जिले में 6 लाख 20 हज़ार बच्चों को दवा खिलाने के लक्ष्य रखा गया है। पेट में कीड़े (कृमि) से निजात दिलाने के लिए यह दवा प्रदेश के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों, उच्च शिक्षण संस्थानों, तकनीकी संस्थानों, मदरसों, निजी स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को खिलाई गई। आंगनवाडी केन्द्रों में 1 से 5 वर्ष के पंजीकृत और अपंजीकृत बच्चों व स्कूल नहीं जाने वाले 6 से 19 साल तक के बच्चों व किशोर किशोरियों को, शिक्षको ने समस्त स्कूलों, उच्च शिक्षण संस्थानों, तकनीकी संस्थानों, मदरसों में 1 से 19 साल तक के किशोर किशरियों को दवा खिलाई।
बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को अवरुद्ध करता है कृमि
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने बताया बच्चों के पेट में कृमि संक्रमण एक आम संक्रमण है। इससे कारण से पेट की आंतों में कृमि उत्पन्न होने से शरीर के पोषक तत्वों को वह खा जाते हैं और इसके कारण खून की कमी और कुपोषण के साथ ही शारीरिक और मानसिक विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इससे बचाव के लिए यह दवा खिलाई जा रही है।


Hindi News / Sawai Madhopur / कुपोषण से बचाने के लिए बच्चों को खिलाई दवा

ट्रेंडिंग वीडियो