scriptआज से तीन माह के लिए बंद हो जाएंगे रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के मुख्य जोन | Main zones of Ranthambore National Park will be closed for three months, Sawai Madhopur, Rajasthan | Patrika News
सवाई माधोपुर

आज से तीन माह के लिए बंद हो जाएंगे रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के मुख्य जोन

रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के मौजूदा पर्यटन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को सुबह व शाम दोनों पारियों को मिलाकर दो हजार से अधिक पर्यटकों ने पार्क भ्रमण किया। वहीं शनिवार से मुख्य जोन तीन माह के लिए बंद हो जाएंगे।

सवाई माधोपुरJul 01, 2023 / 02:35 pm

Kirti Verma

ranthambhore

सवाईमाधोपुर/ पत्रिका. रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के मौजूदा पर्यटन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को सुबह व शाम दोनों पारियों को मिलाकर दो हजार से अधिक पर्यटकों ने पार्क भ्रमण किया। वहीं शनिवार से मुख्य जोन तीन माह के लिए बंद हो जाएंगे। सुबह की पारी में 32 कैंटर व 65 जिप्सी व शाम की पारी में 30 कैंटर व 70 जिप्सियों से पर्यटकों को भ्रमण पर भेजा गया। सुबह की पारी में भ्रमण पर गए पर्यटकों को रणथम्भौर के जोन दो के गंधार देह इलाके में बाघिन टी-60 के दीदार हुए। इसी प्रकार जोन एक पर बाघिन टी-105 यानी नूरी सुल्तानपुर चौकी के पास पर्यटकों को नजर आई। बाघिनों की अठखेलियां देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे और उन्होंने इस नजारे को कैमरे में कैद किया। इसी प्रकार शाम की पारी में भ्रमण पर गए पर्यटकों को भी रणथम्भौर बाघ परियोजना के विभिन्न जोनों में बाघ- बाघिनों के दीदार हुए।

यह भी पढ़ें

सावधान! साइबर ठगी का नया पैंतरा, बिना किसी लिंक या ओटीपी के बैंक खातों से डेढ़ लाख रुपए पार




बारिश ने मजा किया किरकिरा
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आम तौर पर सुहाने मौसम में बाघ बाघिनों की साइटिंग आसानी से हो जाती है, लेकिन शुक्रवार को सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो जाने के कारण सीजन के अंतिम दिन अपेक्षाकृत पर्यटकों को कम साइटिंग हुए। साथ ही बारिश के चलते पर्यटकों को भ्रमण के दौरान परेशानी का भी सामना करना पड़ा।

Hindi News/ Sawai Madhopur / आज से तीन माह के लिए बंद हो जाएंगे रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के मुख्य जोन

ट्रेंडिंग वीडियो