scriptचंद मिनटों में ही 14 लाख की नकदी से भरा एटीएम उखाड़ ले गया चोर गिरोह | In a few minutes, only 14 lakh cash-rich ATMs were uprooted | Patrika News
सवाई माधोपुर

चंद मिनटों में ही 14 लाख की नकदी से भरा एटीएम उखाड़ ले गया चोर गिरोह

www.patrika.com/rajasthan-news

सवाई माधोपुरDec 30, 2018 / 01:26 pm

rakesh verma

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम

बहरावण्डा खुर्द. . टोंक-शिवपुरी स्टेट हाइवे पर छाण गांव में अज्ञात नकाबपोश चोर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को नकदी सहित उखाड़ कर ले गए। एटीएम में 14 लाख 36 हजार 600 रुपए की नकदी थी। ये एटीएम अटल सेवा केन्द्र के बाहर ही है। चोर केबिन में लगी एटीएम मशीन सहित उखाड़ किसी वाहन में ले गए। चोरों ने बड़ी सफाई से पूरी वारदात को 15 से 20 मिनट में अंजाम दिया। रात को ही गांव में चोरी की वारदात को लेकर हड़कम्प मच गया।मौके पर पुलिस पहुंची और मौका मुआयना किया। बैंक प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार एटीएम के कैश बॉक्स में 14 लाख 36 हजार 600 रुपए थे, जबकि गत 24 दिसम्बर को एटीएम में 10 लाख रुपए डाले गए थे। एटीएम मशीन में कैश डालने वाली कंपनी डाइबोल्ड के नाम से है। इधर सुबह लोगों को एटीएम चोरी की वारदात का पता लगते ही हाइवे पर मेला सा लग गया। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घटना के तुरंत बाद जिले सहित दौसा, कोटा के अलावा सीमावर्ती मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में भी नाकाबंदी कराई गई, लेकिन सुराग नहीं लगा। गौरतलब है कि जिले में एटीएम उखाड़ ले जाने की ये पहली वारदात है।

सीसीटीवी पर लगाया टेप
एटीएम में सीसीटीवी फुटेज के अनुसार 1 बजकर 57 मिनट पर एटीएम में चोर घुसे थे। इनमें एक चोर हाथ में कपड़ा लेकर तो दूसरा हाथ में लोहे की सब्बल लेकर घुसा। एक जने ने सीसीटीवी कैमरे पर पहले कपड़ा लगाने का प्रयास किया। करीब 15 सैकेण्ड बाद कैमरे पर टेप लगा दिया। तीसरा चोर एटीएम कक्ष के बाहर ही खड़ा रहा। तीनों ने अपने चेहरों को नकाब से ढ़क रखा था। आशंका है कि बाकी चोर वाहन में सवार थे।

सटाकर लगाया वाहन
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एटीएम कक्ष के बिल्कुल बाहर एक वाहन खड़ा हुआ नजर आ रहा है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एटीएम के खोखे से सटाकर लगाए गए वाहन में ही चोर मशीन को लादकर ले गए। अब ये वाहन किस ओर गया है। इसका अंदाजा लगाने में पुलिस अभी नाकाम है।

कैमरा बंद होते ही मैनेजर के पास आया फोन
एटीएम बंद होते ही छाण शाखा की बैंक मैनेजर तानिया चक्रवर्ती के पास शुक्रवार रात 2 बजकर 10 मिनट पर मुम्बई हैड ऑफिस से फोन आया। इसके बाद मैनेजर ने तुरंत गार्ड से सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन यहां कार्यरत दोनों गार्ड मौके पर नहीं थे। मैनेजर ने 100 नम्बर पर कॉल भी किया। करीब ढाई बजे छाण के पूर्व सरपंच मुख्तयार खान को फोन पर एटीएम के कैमरे बंद होने की सूचना दी। वहीं इस बारे में जानकारी करने को कहा। पूर्व सरपंच ने खण्डार पुलिस को सूचना दी। रात तीन बजे खण्डार पुलिस मौके पर पहुंची। तड़के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास स्वामी, खण्डार थानाधिकारी रोहित चावला, एसएफएल टीम, डाग्स स्कवायड आदि ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

जुटाए साक्ष्य
घटना की जानकारी पर जिला प्रषासन सहित शनिवार तड़के 5 बजे ही घटनास्थल फोरेसिंक टीम के साथ एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायर्ड टीम पहुंची। इस दौरान टीम ने एटीएम कक्ष के बाहर से टायर के निशान, फुट प्रिन्ट तथा एटीएम कक्ष से फिंगर प्रिन्ट सहित कई आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए। टीम के सदस्यो के अनुसार जिस वाहन में एटीएम मशीन को ले जाया गया उस वाहन के टायर 19 इंच चौड़ाई के है जो बोलेरो या पिकअप के हो सकते है।

वारदात में छह से आठ लोग हो सकते हैं…
पुलिस प्रशासन का मानना है कि करीब ढाई सौ किलो वजनी एटीएम मशीन को उखाडऩा और ले जाने में कम से कम 6 से 8 लोगों का हाथ हो सकता है सीसीटीवी फुटेज में तीन जनों के तो फोटो आ गए हैं। पुलिस का कहना है कि एटीएम हाइवे पर होने के कारण चोरों के लिए यहां से भागना आसान हो गया था।

पुलिस ने हटाए कैमरे से टेप
कांस्टेबल जीतराज चौधरी ने बताया कि एटीएम कक्ष में तीन सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। चोरों ने एक-एक करके तीनों सीसीटीवी कैमरों पर टेप लगा दी थी। वारदात के बाद सुबह जब पुलिस पहुंची तो बैंक के मुम्बई स्थित हैड ऑफिस से जब कांस्टेबल जीतराज के पास फोन आया तब उन्होंने सबसे पहले कैमरों से टेप हटाने के लिए कहा। इस पर जीतराज ने तीनों कैमरों पर से टेप हटाई और उनके मोबाइल पर चोरी की वारदात से पहले के सीसीटीवी फुटेज भेजे।

रात को ड्यूटी पर नहीं था कोई गार्ड
बैंक के स्टाफ और पुलिस ने बताया कि एटीएम कक्ष में रात कोई गार्ड ड्यूटी पर नहीं था। इस एटीएम पर दो गार्ड तैनात हैं, जो बारी-बारी से दिन व रात में ड्यूटी करते हैं। शुक्रवार रात गार्ड बाबूलाल सैनी की ड्यूटी थी, लेकिन किसी रिश्तेदार की मौत हो जाने से वह कहीं बाहर चला गया था। वह अपने चचेरे भाई को एटीएम पर ड्यूटी करने के लिए बोल गया, लेकिन बाबूलाल का चचेरा भाई ड्यूटी पर गया ही नहीं। बाबूलाल के चचेरे भाई से जब पुलिस ने पूछताछ की जो पहले उसने ड््यूटी पर होना बताया, किन्तु सख्ती से पूछने पर उसने बताया कि वह एटीएम पर ड्यूटी देने आया ही नहीं था।

सायरन भी बजाया था
जिस समय तीनों कैमरों को टेप किया गया था। उस समय मुम्बई हैड ऑफिस से कैमरे बंद होने की सूचना शाखा मैनेजर को तुरन्त दी गई। साथ ही एटीएम कक्ष में स्थित सायरन को भी बजा दिया गया था, लेकिन चोरों ने उस सायरन को भी तोड़ दिया था।

सब्बल से उखाड़ा, घसीटते हुए वाहन में रखा
्वारदात को अंजाम देने के लिए चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे। उन्होंने कम समय लगाते हुए सबसे पहले एटीएम मशीन की साइड में सब्बल फंसाकर उसे उखाड़ दिया। फिर उसके बिजली कनेक्शन व अन्य केबल कनेक्शन काटे। पुलिस ने बताया कि एटीएम कक्ष में फर्श पर घसीटने के निशान मिले हैं। चोरों ने पहले एटीएम को उखाड़ा फिर फर्श पर पटककर घसीटते हुए बाहर खड़े वाहन तक ले गये। जबकि मशीन में करीब 200 से 250 किलो वजन था।

चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।
वासुदेवसिंह, ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक, सवाईमाधोपुर

Hindi News / Sawai Madhopur / चंद मिनटों में ही 14 लाख की नकदी से भरा एटीएम उखाड़ ले गया चोर गिरोह

ट्रेंडिंग वीडियो