scriptबीड़ी का ठूंठदेख भड़के एडीआरएम, ठेकेदार को लगाई फटकार | Gangapur City Railway Station | Patrika News
सवाई माधोपुर

बीड़ी का ठूंठदेख भड़के एडीआरएम, ठेकेदार को लगाई फटकार

www.patrika.com/rajasthan-news/

सवाई माधोपुरAug 09, 2018 / 08:37 am

Santosh Trivedi

drm

बीड़ी का ठूंठदेख भड़के एडीआरएम, ठेकेदार को लगाई फटकार

गंगापुरसिटी। अपर मण्डल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) विनीत पांडे ने स्टेशन परिसर समेत, लॉबी, यार्ड, रनिंग रूम समेत रेलवे कॉलोनियों आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान लॉबी में बुझी हुई बीड़ी का ठूंठ देख वे भड़क गए।
स्टेशन परिसर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया
उन्होंने सफाई ठेकेदार को तलब कर फटकार लगाई तथा सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने स्टेशन परिसर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। विनीत पांडे ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए एवं लॉबी में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए।
लाइनों का रख-रखाव के निर्देश दिए
इसके बाद वे यार्ड परिसर पहुंचे। जहां दुर्घटना राहत एवं मेडिकल वाहन में उपकरणों, संसाधनों आदि की जानकारी ली तथा मौके पर ही उनकी जांच भी की। उन्होंने अस्का लाइट, पटरी को इमरजेंसी स्थिति में काटने के उपकरणों की जांच की। लाइनों का रख-रखाव के निर्देश दिए।
राजसथान के इस चर्चित हत्याकाण्ड़ की अब नए सिरे से एसओजी करेगी जांच

रनिंग रूम, चालीस क्वार्टर, रेलवे कॉलोनी व नए आवासों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नजर आई कमियों को दूर करने को कहा गया। इस दौरान रेलकर्मियों की ओर से समस्याओं से अवगत भी कराया गया।
हादसे पर हादसा, बेकाबू कैंटर ने दूसरे हादसे के घायलों को रौंदा, 3 की मौत

इससे पहले एडीआरएम अन्य अधिकारियों के दल के साथ सुबह जनशताब्दी एक्सप्रेस से कोटा से यहां पहुंचे। वे दोपहर बाद कोटा के लिए रवाना हुए।
खुद की करोड़ों की जमीन फिर भी किराए पर, भ्रष्टाचारी एसआई बबिता चौधरी का गजब कारनामा

ये लाेग रहे साथ

उनके साथ वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी कोटा आरएन मीणा, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक अभियंता मोहम्मद शेख अनीश, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर रंजन, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता, वरिष्ठ सेक्शन अभियंता कैरिज सुमेरसिंह मीणा, स्टेशन अधीक्षक अर्जुनलाल मीणा आदि मौजूद थे।

Hindi News / Sawai Madhopur / बीड़ी का ठूंठदेख भड़के एडीआरएम, ठेकेदार को लगाई फटकार

ट्रेंडिंग वीडियो