scriptसरिस्का और रणथंभौर जाने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी खबर, आज से फिर होंगे बाघों के दीदार | wildlife lovers tourists visiting Sariska and Ranthambore open today Sawai Madhopur news | Patrika News
सवाई माधोपुर

सरिस्का और रणथंभौर जाने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी खबर, आज से फिर होंगे बाघों के दीदार

Ranthambore National Park : पर्यटन सत्र का आगाज रणथम्भौर बाघ परियोजना के सीसीएफ अनूप के आर गणेश धाम पर पर्यटन वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर करेंगे।

सवाई माधोपुरOct 01, 2024 / 07:53 am

Alfiya Khan

Ranthambore National Park : सवाईमाधोपुर। बाघों की नगरी रणथम्भौर एक बार फिर से पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। मंगलवार से नए पर्यटन सत्र का आगाज हो जाएगा।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नए पर्यटन सत्र को लेकर वन विभाग की ओर से तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं और मंगलवार को सुबह साढ़े छह सुबह की पारी में पार्क भ्रमण पर भेजा जाएगा। पर्यटन सत्र का आगाज रणथम्भौर बाघ परियोजना के सीसीएफ अनूप के आर गणेश धाम पर पर्यटन वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर करेंगे।

140 वाहन जाएंगे भ्रमण पर

वन अधिकारियों ने बताया कि रणथम्भौर की पहले सप्ताह की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग करीब फुल है। ऐसे में अधिक से अधिक पर्यटकों को पार्क भ्रमण कराने के लिए वन विभाग की ओर से नए पर्यटन सत्र के पहले दिन नेशनल टाइगर कनजर्वेशन अथोरियटी (एनटीसीए) की ओर से निर्धारित की गई वाहनों की अधिकतम सीमा यानि प्रति पारी 140 वाहनों से पर्यटकों को पार्क भ्रमण पर भेजा जाएगा। इसी प्रकार शाम की पारी की स्थिति भी रहेगी।
यह भी पढ़ें

IMD ने अभी-अभी जारी की चेतावनी, राजस्थान के इन जिलों में 3 घंटे के अंदर होगी बारिश

पूर्व में बुकिंग करा चुके पर्यटक जा सकेंगे बंद रहने वाले जोनों में

दरअसल एनटीसीए की ओर से हर टाइगर रिजर्व में साप्ताहिक अवकाश घोषित किया गया था। इसके बाद पूर्व में वन विभाग की ओर से बुधवार को रणथम्भौर में साप्ताहिक अवकाश घोषित किया गया, जिसका लगातार विरोध किया गया। इसके बाद वन विभाग की ओर से इसमें संशोधन कर पूर्व में रणथम्भौर के एक से पांच जोन मंगलवार को और जोन छह से दस को बुधवार को बंद रखने के आदेश जारी किए थे।
हालांकि जब इसका भी विरोध किया गया तो आदेशों में एक बार फिर से संशोधन किया गया और मंगलवार को जोन छह से दस और बुधवार को जोन एक से पांच को बंद रखने का निर्णय किया गया था। ऐसे में संशाधन आदेश आने से पूर्व कई पर्यटकों ने एडवांस ऑनलाइन बुकिंग करा ली थी। अब वन विभाग की ओर से पूर्व में एडवांस ऑनलाइन बुकिंग करा चुके पयर्टकों को पूर्व में बुक हो चुके जोन में ही पार्क भ्रमण कराया जाएगा, लेकिन करंट में बंद रहने वाले जोन में टिकट जारी नहीं किए जाएंगे।


एंट्री प्वाइंट पर स्कैन कर होगी जांच

वन विभाग की ओर से नए सीजन में पार्क भ्रमण के दौरान अनियमितताओं पर रोक लगाने के लिए अब स्कैन की सुविधा को भी लागू किया जा रहा हे। वन अधिकारियों ने बताया कि नए सीजन में विभाग की ओर से पार्क के हर एंट्री प्वाइंट पर वन कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
पर्यटकों को जारी किए जाने वाले टिकट और बोर्डिंग पास पर विभाग की ओर से एक क्यू आर कोड जारी किया जाता है अब वनकर्मियों की ओर से एंट्री प्वाइंट पर मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैन करके पर्यटकों की जांच की जाएगी। यह रणथम्भौर में पहली बार लागू होगा।

इनका कहना है

नए पर्यटन सत्र के आगाज की तैयारी पूरी कर ली गई है। पहले दिन की बुकिंग फुल है। सुबह करीब साढ़े छह बजे रणथम्भौर बाघ परियोजना के सीसीएफ अनूपके आर पर्यटन वाहनों को हरी इण्डी दिखाकर पार्क में प्रवेश के लिए रवाना करेंगे। – प्रमोद कुमार धाकड़, उपवन संरक्षक (पर्यटन), रणथम्भौर बाघ परियोजना, सवाईमाधोपुर।

सरिस्का टाइगर रिजर्व

सरिस्का टाइगर रिजर्व जहां तीन महीने बाद खुलने जा रहा है वहीं रणथम्भौर को भी बारिश के चलते पिछले दिनों बंद कर दिया गया था। दोनों अभयारण्यों में पर्यटकों के लिए प्रवेश सुबह 6.30 बजे से शुरू होंगे। पहले दिन बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की संभावना है।

Hindi News / Sawai Madhopur / सरिस्का और रणथंभौर जाने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी खबर, आज से फिर होंगे बाघों के दीदार

ट्रेंडिंग वीडियो