लोगों की भीड़ हो गई जमा वह हल्ला करते हुए बाहर भागा और पड़ोसी के क्वाटर पर पहुंचा। इस दौरान लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने उसे रेलवे अस्पताल में पहुंचाया, जहां से उसे सामान्य चिकित्सालय में ले जाया गया। बाद में उसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारी पहुंचे अस्पताल पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर प्राणघातक हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन व वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने अस्पताल पहुंच कर घायल की कुशलक्षेम पूछी।