इसके बाद लोगों ने यहां कचरा निस्तारण का विरोध किया। लोगों के विरोध के कारण परिषद ने यहां कचरा संग्रहित करना बंद कर दिया। तब से अब तक नगरपरिषद ने कचरा संग्रहण के स्थान में तीन बार बदलाव कर चुकी है। पहले नगर परिषद ने घुड़ासी में कचरा संग्रहण शुरू किया तो यहां भी लोगों ने विरोध कर दिया। इसके बाद नगर परिषद ने सीमेंट फैक्ट्री क्षेत्र में कचरा डलवाना शुरू कर दिया, लेकिन यहां भी लोगों के विरोध के चलते कुछ दिन बाद यहां भी बंद कर दिया।
अब नगर परिषद की ओर से पुराना ट्रक यूनियन के पास स्थित चेतक पार्क में आबादी क्षेत्र के नजदीक ही कचरा डलवाया जा रहा है।सूरवाल भिजवाया जा रहा कचरा नगर परिषद की ओर से यूं तो सूरवाल में आबादी क्षेत्र से दूर वेस्ट प्लांट का निर्माण करवाया जा रहा है। नगर परिषद के कर्मचारी चेतक पार्क से कचरे को वाहनों में भरकर सूरवाल में निस्तारण के लिए भेज रहे हैं। लेकिन अवकाश के दिनों में कई दिनोंं तक कचरे का उठाव नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी होती है।जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन पूर्व में पुराना ट्रक युनियन के आसपास रहने वाले लोगों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर चेतक पार्क में कचरे का संग्रहण नहीं करने की मांग की थी लेकिन इसके बाद भी अब तक कोई सुनवाई नहीं होने से हालात जस के तस है। इससे लोगों में रोष है।
इनका कहना है….
ठींगला में कचरा संग्रहण केन्द्र पर काम किया जा है। ऐसे में वैकल्पिक तौर पर चेतक पार्क में कचरे का संग्रहण किया जा रहा है। जल्द ही इसे यहां से शिफ्ट कर दिया जाएगा।-
रविन्द्र सिंह यादव, आयुक्त, नगर परिषद, सवाईमाधोपुर।
फोटो कैप्शन….एसएम1303सीए- सवाईमाधोपुर बजरिया के चेतक पार्क से कचरा भरते नगर परिषद के वाहन।