इस पर बिचौलिए चेतराम बैरवा व उसकी पत्नी सुनीता बैरवा निवासी बिच्छूदोना मलारना डूंगर ने लड़की का फोटो दिखाकर नाथा प्रथा से शादी करवाने के बारे में कहा। शादी करवाने के बदले में 2 लाख रुपए मांगे। इस पर परिवार वालों की सहमति से 7 नवम्बर को इकरार नामा लिखकर सवाईमाधोपुर कोर्ट परिसर में नाथा प्रथा से विवाह किया।
रफ्तार का कहरः भिड़ी मोटरसाइकिलें, दो भाइयों समेत चार युवाओं की मौत
विवाह के बाद दुल्हन पक्ष व बिचौलिए को 2 लाख रूपए नकदी सौंपी। इसके बाद दुल्हन कोमल उनके घर आ गई। इस पर दूसरे दिन दुल्हन ने पति जुगराज के फोन से तीन चार लोगों को फोन किया। बुधवार दोपहर करीब एक बजे दुल्हन को लेने एक कार आई। इसमें सवार दो युवक उसके परिजन बनकर आए और उसे लेकर चले गए। दुल्हन से जाने के बारे में पूछा तो जवाब नहीं दिया।
जूते सिलने वाले की बेटी के डॉक्टरी की पढ़ाई का खर्च उठाएगी जयपुर की संस्था
इनका कहना है
अणतपुरा में एक ही दिन में दुल्हन के चले जाने की सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित को न्याय दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे।
सुरेशचंद, थानाधिकारी खंडार