शहर के कोलगवां थाना अन्तर्गत बिरला सीमेंट फैक्ट्री में हादसे की सूचना मिलते ही सीएसपी विजय प्रताप सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। उन्होने श्रमिक नेताओं और फैक्ट्री प्रबंधक तथा मृत श्रमिक के परिजनों से चर्चा की। हादसा कैसे हुआ इसकी वही जांच शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में छोटी बाठिया निवासी श्रमिक नरेश पाल का सर धड़ से अलग हो गया इससे उसके स्वजनों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। हादसा आज दोपहर लगभग 1 बजे का बताया जा रहा है।
बिरला सीमेंट फैक्ट्री आए दिन दुर्घटनाओं को लेकर चर्चित रहती है। श्रमिक नेताओं का आरोप है कि फैक्ट्री की सगमनियां मांइस में अधिकारियों की लापरवाही से सोमवार को फिर एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हुई है। प्रबंधन मामले को दबाने में जुटा रहा। आरोप है कि यहां सुरक्षा मापदंडों का पालन कराए बिना मजदूरों से काम कराया जाता है। हादसे के बाद बिरला अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की खबर है।