बताया गया कि मैहर जनपद पंचायत के टमस नदी के किनारे 2000 की आबादी वाला गांव तिघराखुर्द है। कहते है टमस नदी को पार करने के लिए एक रपटा तो बनाया गया है लेकिन बारिश के समय में डूब जाता है। ऐसे में ग्रामीण झूलापुल का सहारा लेकर गांव से दो किमी. दूर मुख्य मार्ग तक आते-जाते है। ग्रामीणों की मानें तो यदि भरी बरसात में किसी की तबियत बिगड़ जाए तो गांव तक एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती है।
तिघराखुर्द के एक ग्रामीण ने बताया कि हर साल बारिश में आफत होती है। लोग इसी तरह जान जोखिम में डालकर झूला पुल पार करते है। कई बार ग्रामीणों से सामूहिक रूप से नया पुल बनाने की मांग की लेकिन किसी जिम्मेदार ने ध्यान नहीं दिया। नेता चुनाव में जब वोट मांगने आते है तब हर बार नए पुल का राग अलापते है लेकिन चुनाव के बाद कोई भी नेता मुड़कर नहीं देखता है। ये बात अब गांव में आम हो गई है लोग इसी तरह आते जाते है।