सड़क के नीचे लगभग 20 फीट जमीन नाले में बह जाने से आधी सड़क हवा में लटक रही है। भारी वाहन निकलते ही यह कभी भी टूट सकती है। मामले को गंभीरता से लेते हुए वार्ड 17 के पार्षद गंगा प्रसाद कुशवाहा ने निगम आयुक्त एवं महापौर को पत्र लिखकर तत्काल सड़क की मरम्मत कराने एवं मिट्टी के कटाव को रोकने के प्रबंध करने की मांग की है।
लगातार हो रहा मिट्टी का कटाव पार्षद ने बताया डिग्री कॉलेज की बाउंड्रीवाल के बगल से निकली सीसी सड़क के दोनों किनारे में पानी के तेज बहाव से लगातार मिट्टी का क्षरण हो रहा है। कई स्थानों पर सड़क के नीचे की मिट्टी कट गई है। एक स्थान पर तीन-चार फीट सड़क पूरी तरह से हवा में लटक रही है।