सूकर के शिकार करने के लिए बिछाया बम
मैहर और शहडोल जिले की सीमा पर स्थित कुबरी गांव के पास नौघटा क्षेत्र में जंगल में देसी बम बिछाए जाने की खबर ने सनसनी फैला दी। शिकायतकर्ता राजू सिंह गोंड़ ने पुलिस को बताया कि उनके चरवाहों ने गाय चराते वक्त जोरदार धमाका सुना। मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक गाय और एक बैल बुरी तरह घायल थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं, 19 साल की नितुरना और 27 साल की दूजा को गिरफ्तार किया।
एमपी में कर्मचारियों के बैंक खाते सीज, मुरैना में कार्रवाई से सरकारी अमले में मचा हड़कंप पूछताछ के दौरान इन महिलाओं ने खुलासा किया कि जंगल में 13 देसी बम लगाए गए हैं।
रीवा से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जिसने सभी बमों को डिफ्यूज कर दिया। महिलाओं ने स्वीकार किया कि ये बम जंगली सूकर के शिकार के लिए लगाए गए थे। आरोप है कि इन महिलाओं और उनके साथियों ने शिकार के मांस को खाने और बेचने का योजना बनाई थी। पुलिस का कहना है कि यह मामला सिर्फ इन दो महिलाओं तक सीमित नहीं है। जांच में अन्य शिकारी और भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।