स्वास्थ्य महकमा स्वीकार कर रहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुलगढ़ी का स्टाफ मुख्यालय पर निवास नहीं कर रहा। इसकी वजह से क्रियाशील प्रसव केंद्र निष्क्रिय हो गया है। सीएमएचओ और एनएचएम जिला कार्यालय ने यह रिपोर्ट संचालनालय स्वास्थ्य सेवा सहित कलेक्टर को भेजी है। सीएमएचओ सहित अन्य ने रिपोर्ट भेजकर कागजी खानापूर्ति कर दी है। मनमानी करने वाले स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई तो दूर प्रसव केंद्र को सक्रिय नहीं किया जा सका है।
प्रसव केंद्र के निष्क्रिय हो जाने से मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने, संस्थागत और सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने के प्रयासाों को भी झटका लग रहा है। गर्भवती को गांव में डिलीवरी प्वॉइंट होने के बाद भी इलाज के लिए भटकाव झेलना पड़ रहा है। महकमे द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधन सहित उपकरणों का भी उपयोग नहीं हो पा रहा है।
कुलगढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कैचमेंट एरिया में आसपास के गांवों की 30 हजार से अधिक आबादी आती है। इन्हें आकस्मिक स्थिति में गर्भवती को चिकित्सा मुहैया कराने की चुनौती होती है। 10 से 12 किमी. दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागौद या उचेहरा ले जाना पड़ता है।
– मेडिकल आफिसर 01
– लैब टेक्नीशियन 01
– एलएचवी 01
– फार्मासिस्ट 01
– ड्रेसर 01
– वार्ड ब्यॉय 01
– सफाईकर्मी 01