scriptवायरल वीडियो से गर्ल्स कॉलेज में हंगामा, छात्रा 15 दिन के लिए निलंबित, प्रिंसिपल ने की कार्रवाई | satna social media news Uproar in satna girls college with viral video | Patrika News
सतना

वायरल वीडियो से गर्ल्स कॉलेज में हंगामा, छात्रा 15 दिन के लिए निलंबित, प्रिंसिपल ने की कार्रवाई

सोशल मीडिया से वीडियो हटाने संबंधी पुलिस को लिखा पत्र

सतनाNov 09, 2019 / 12:07 pm

suresh mishra

satna social media news Uproar in satna girls college with viral video

satna social media news Uproar in satna girls college with viral video

सतना/ शासकीय इंदिरा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने शुक्रवार को उस वक्त हंगामा कर दिया जब कॉलेज परिसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छेडख़ानी के साथ वायरल होने लगा। गुस्साई छात्राओं ने आनन-फानन इसकी जानकारी महाविद्यालय की प्राचार्य की दो। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वाली छात्रा को तलब कर उससे पूरी जानकारी ली गई।
पता चला कि वीडियो से छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म पर डाला गया है, जहां गलत कमेंट आ रहे हैं। इस पर छात्रा के अभिभावक को बुलाकर छात्रा व अभिभावक से लिखित में लिया गया। साथ ही छात्रा को 15 दिन के लिऐ महाविद्यालय से निलंबित कर दिया गया है। उधर, वीडियो को हटाने के लिए प्रिंसिपल ने पुलिस को पत्र लिखा है।
इंदिरा कन्या महाविद्यालय में चल रहे कार्यक्रमों के दौरान एक छात्रा ने कॉलेज परिसर का एक वीडियो बनाया। उसमें परिसर की गतिविधियों को दिखाया गया था। मंशा कॉलेज परिसर के अच्छे माहौल को दिखाने की थी। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म टिकटॉक पर डाल दिया गया। वहां से वीडियो के साथ छेडख़ानी कर उसे दूसरे प्लेटफार्म पर डाल दिया गया।
इससे कई कमेंट आने लगे। कुछ कमेंट अभद्र रहे तो कुछ में कॉलेज कैम्पस को लेकर अभद्र बातें कहीं गईं। धीरे-धीरे यह वीडियो वायरल होते-होते गर्ल्स कॉलेज की उन छात्राओं तक आ पहुंचा, जो उस वीडियो में दिख रही थीं। इससे स्थिति हंगामाई होने लगी।
छात्राएं पहुंचीं प्रिसिंपल के पास
वायरल वीडियो के कमेंट्स के साथ छात्राएं प्राचार्य के पास पहुंचीं। छात्राओं ने संबंधित छात्रा की शिकायत तो की ही साथ ही हंगामा कर दिया। काफी देर तक यहां शोरगुल की स्थिति बनी रही। बाद में प्राचार्य की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। प्राचार्य ने कहा कि इसीलिए कॉलेज परिसर में मोबाइल के उपयोग पर सीमित प्रतिबंध लगाया गया है।
पुलिस को भेजा पत्र
संबंधित विवादित वीडियो को सोशल मीडिया से हटाने के लिए प्राचार्य ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। माना जा रहा कि अगले दिन तक यह वीडियो हट जाएगा। वैसे महाविद्यालय की छात्राओं का कहना है कि विवाद बढ़ता देख कई लोगों ने अपने से वीडियो और कमेंट हटा लिए हैं।
पिता से लिया लिखित, फिर छात्रा को किया निलंबित
इसके बाद वीडियो अपलोड करने वाली छात्रा को तलब किया गया। उससे पूरी जानकारी ली गई। फिर उनके पिता को बुलाया गया। पिता के पहुंचने पर छात्रा और उनके पिता से लिखित में लिया गया। साथ ही छात्राओं की शिकायत और कॉलेज की छवि बिगडऩे को लेकर संबंधित छात्रा को १५ दिन के लिए निलंबित किया गया।
सोशल मीडिया पर ये न करें शेयर
– किसी भी व्यक्ति का वीडियो बिना उसकी अनुमति के बनाना और उसे सोशल मीडिया पर डालना गलत है
– ऐसा कोई फोटोग्राफ शोसल मीडिया पर न डालें जिसे तोड़-मरोड़ कर दूसरा परिदृश्य पैदा किया जा सके
– आपसी बात या हंसी-ठिठोली को सोशल मीडिया पर न डालें।
– गल्र्स कालेज परिसर की गतिविधियों को सोशल मीडिया पर बिना प्रबंधन की अनुमति के न डालें।
– बिना किसी की जानकारी के लिया गया वीडियो या फोटो न डालें।
– ऐसा कोई मामला जो विवाद का रूप ले सकता है या जिसके प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकते हैं उन्हें सोशल मीडिया से दूर रखें।
– द्विअर्थी फोटो या वीडियो को सोशल मीडिया मे न डालें।

Hindi News / Satna / वायरल वीडियो से गर्ल्स कॉलेज में हंगामा, छात्रा 15 दिन के लिए निलंबित, प्रिंसिपल ने की कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो