विगत दिनों मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं अन्य बड़े कार्यक्रमोंं में इन्हें आमंत्रित नहीं किया गया है। वहीं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी उनकी उपेक्षा कर रहे है। इस मामले पर उन्होंने अपनी नाराजगी साफ जाहिर की। यहां तक की जिले के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया भी उनसे मिलने नहीं पहुंचे। आगे कहा कि प्रदेश उपाध्यक्ष होने के नाते इस तरह उपेक्षा से वह प्रशासनिक अधिकारियों के सामने आम जन के मुद्दे नहीं रख पा रहे है। हालाकि उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह कांग्रेस पार्टी में है और कहीं नहीं जा रहे है। अगर लोकसभा चुनाव में टिकट मिलती है तो यह पार्टी का निर्णय होगा।