सतना

एमपी में बवाल, डरा धमका रहे ट्रक ड्राइवर, सख्ती पर उतरी पुलिस

केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के विरोध में वाहन चालकों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है। प्रदेशभर में बस, ट्रक और टेंकरों के ड्राइवर हड़ताल पर हैं। इससे जहां आम लोग परेशान हो रहे हैं वहीं कई जगहों पर बवाल भी हो रहा है। कुछ शहरों में तो हड़ताल कर रहे बस, ट्रक और टेंकरों के ड्राइवर अन्य वाहन चालकों को भी रोक रहे हैं और डरा धमका रहे हैं।

सतनाJan 02, 2024 / 02:45 pm

deepak deewan

बस, ट्रक और टेंकरों के ड्राइवर अन्य वाहन चालकों को भी रोक रहे

केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के विरोध में वाहन चालकों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है। प्रदेशभर में बस, ट्रक और टेंकरों के ड्राइवर हड़ताल पर हैं। इससे जहां आम लोग परेशान हो रहे हैं वहीं कई जगहों पर बवाल भी हो रहा है। कुछ शहरों में तो हड़ताल कर रहे बस, ट्रक और टेंकरों के ड्राइवर अन्य वाहन चालकों को भी रोक रहे हैं और डरा धमका रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पैट्रोल और सब्जियों की सप्लाई रुकी, जानिए कितने दिनों तक चलेगी हड़ताल

सतना में ट्रक ड्राइवरों ने रास्ता रोका
सतना में सोहावल रोड पर इस बात को लेकर खूब बवाल हुआ। यहां ट्रक ड्राइवरों ने हाईवे जाम कर दिया। सड़क पर आना जाना बंद हो गया। सूचना मिलते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल जाम खुलवाया। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को सख्त चेतावनी दी तब जाकर वे मौके से हटे।

यह भी पढ़ें: स्कूलों की छुट्टी, फिर लगेंगी ऑनलाइन क्लासेस, जारी किया आदेश

शहर में प्रदर्शन के नाम पर खुलेआम दबंगई दिखाई गई। वाहन चालकों को रोक कर धमकाया भी गया। यहां कई प्रदर्शनकारियों ने उत्पात मचाया। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और लोगों को हटाया। गल्ला मंडी मोड़ के पास चालकों ने रोड जाम कर दी थी। यहां अराजकता सी थी, बिना नेतृत्व के लोग दहशत फैला रहे थे। मौके पर पुलिस पहुंची तो ऐसे लोग भाग गए।

यह भी पढ़ें: 1 जनवरी से बंद हो जाएंगी भोपाल की सभी सिटी बसें!

इससे पहले कटनी में भी कई जगहों पर ऐसे उपद्रव हुए हैं। माधव नगर गेट के समीप दो दर्जन से भी अधिक प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को रोका और वाहन चालकों को डराया धमकाया। रिलायंस पेट्रोल पंप के आगे सवारी वाहनों को रोककर सवारियों को भी उतारा। काफी देर बाद पुलिस हरकत में आई और दलबल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने उत्पात मचा रहे प्रदर्शनकारियों को रोका और उन्हें वहां से हटाया।

यह भी पढ़ें: इस बड़े स्कूल में पढ़ाई, खाना, रहना, यूनिफार्म सब मुफ्त

Hindi News / Satna / एमपी में बवाल, डरा धमका रहे ट्रक ड्राइवर, सख्ती पर उतरी पुलिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.